वाराणसी। वाराणसी जनपद के भदवर में हाईवे के पास बोलोरो और बाइकों की भिड़ंत में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस सेवा के ईएमटी ने समय रहते घायल को प्राथमिक उपचार कर जान बचाई। वाराणसी के थाना रोहनिया हाईवे पर बोलोरो और बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें जीतेन्द्र मौर्या (42), निवासी मड़ाव , थाना रोहनिया गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एंबुलेंस यूपी 32म्ळ4640 , ट्रामा सेंटर, वाराणसी मौके पर पहुंची। एंबुलेंस पायलट अवधेश कुमार और ईएमटी धीरज कुमार ने घायल को स्ट्रेचर की मदद से एंबुलेंस में शिफ्ट किया। ईएमटी ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मरीज को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद ईएमटी की सूझबूझ से उच्च डॉक्टर रस्तोगी की सहायता से मरीज को बेंडजिंग करते हुए सुरक्षित रूप से बीएचयू ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया गया, जिससे मरीज की जान बच गई।
EMT
Current Media