Breaking News

राहुल गांधी के खिलाफ़ दरभंगा में एफ़आईआर दर्ज

पटना । एससी, एसटी, ओबीसी छात्रों से बात करने को लेकर बिहार में मामला गर्मा गया जब राहुल गांधी पर इसको लेकर एफआईआर दर्ज हो गई । बिहार कांग्रेस ने 15 मई को राज्य की अलग-अलग जगहों पर शिक्षा संवाद किया। इसके तहत कांग्रेस नेताओं ने राज्य के एससी, एसटी, ओबीसी छात्रावासों में छात्रों से बातचीत की । राहुल गांधी इसी कार्यक्रम के तहत दरभंगा के आंबेडकर छात्रावास में संवाद करना चाहते थे। लेकिन दरभंगा प्रशासन ने उन्हें आंबेडकर छात्रावास की जगह टाउन हॉल में छात्रों से संवाद करने की अनुमति दी थी।
हालांकि बिना अनुमति के राहुल गांधी छात्रावास में गए और छात्रों को संबोधित किया । बिना अनुमति के छात्रावास में घुसने को लेकर जिला कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार ने राहुल गांधी पर एफ़आईआर दर्ज कराई है ।
दरभंगा डीएम राजीव रौशन के अनुसार किसी भी शैक्षणिक संस्थान में ये नीतिगत फै़सला है कि पॉलिटिकल कार्यक्रम नहीं हो सकता। इसलिए हमने उन्हें टाउन हॉल में परमिशन दी थी। लेकिन वो जबरन छात्रावास में घुसे। उन्होंने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 का उल्लंघन किया है जिसके बाद उन पर एफ़आईआर दर्ज हुई है।
बता दें राहुल गांधी गुरुवार को एक दिवसीय बिहार दौरे पर थे। दरभंगा के बाद वो पटना आए, जहां उन्होंने सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ फ़िल्म ‘‘फुले‘‘ देखी।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

मुर्गी ने करा चमत्कार, दिया नीला अंडा , वैज्ञानिक हैरान

कर्नाटक । क्या कभी किसी ने सोचा या देखा है कि कोई आम मुर्गी नीला …

Leave a Reply

Your email address will not be published.