उत्तर प्रदेश में एक व्यक्ति फ़र्ज़ी दूतावास चलाता मिला

लखनऊ । अपराधी अपना दिमाग़ कितना तेज़ चलाते हैं कि पुलिस को भी चकमा दे देते हैं । ऐसा ही एक मामला सामने आया जब एक व्यक्ति फर्जी दूतावास ही चलाने लगा। जिसको देखकर पुलिस का भी दिमाग भी घूम गया । पकड़ा गया अभियुक्त़ ख़ुद को वेस्ट आर्कटिका, सबोरगा, पॉलविया और लोडोनिया जैसे तथाकथित देशों का राजदूत बताकर लोगों से संपर्क करता था।


एसटीएफ़ एसएसपी सुशील घुले के मुताबिक़, वह ख़ुद को वेस्टआर्कटिका, सबोरगा, पॉलविया, लोडोनिया और कुछ देशों का राजदूत बताकर लोगों से संपर्क करता था। उसके पास से कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। बरामद गाड़ियों पर डिप्लोमैटिक स्टाइल की फ़र्ज़ी नंबर प्लेट लगी हुई थीं, जिन्हें किसी अधिकृत एजेंसी से मंज़ूरी नहीं मिली थी।
पुलिस का कहना है कि हर्षवर्धन जैन नाम के इस व्यक्ति ने ग़ाज़ियाबाद के कवि नगर क्षेत्र में एक किराए का मकान लिया था, जहां से वह कथित रूप से फ़र्ज़ी दूतावास संचालित कर रहा था।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक़, साल 2011 में भी हर्षवर्धन को एक मामले में गिरफ़्तार किया गया था। एसएसपी सुशील घुले ने कहा, उस समय उसके पास से सैटेलाइट फ़ोन बरामद हुआ था और उसके खिलाफ़ थाना कवि नगर में मामला दर्ज किया गया था।
अब ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने आरोपी के खि़लाफ़ मामला दर्ज कर लिया है। उस पर अवैध गतिविधियों, फ़र्ज़ी दस्तावेज़ रखने और बनाने, और ठगी के तहत अलग-अलग धाराओं में क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक़, गिरफ़्तारी के दौरान एसटीएफ़ ने अभियुक्त के पास से भारी मात्रा में फ़र्ज़ी सामग्री बरामद की है। इनमें शामिल हैं-

चार गाड़ियां, जिन पर डिप्लोमैटिक स्टाइल की फ़र्ज़ी नंबर प्लेट लगी थीं । 12 अलग-अलग अवैध पासपोर्ट। दो फ़र्ज़ी पैन कार्ड। 34 अलग-अलग देशों और कंपनियों की नकली मोहरें। दो प्रेस कार्ड। 44 लाख 70 हज़ार रुपये नक़द। कई देशों की करेंसी। 18 अतिरिक्त फ़र्ज़ी नंबर प्लेटें। कंपनियों से जुड़े दस्तावेज़।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

शाहजहांपुर पुलिस की सघन चेकिंग, 591 व्यक्तियों का हुआ सत्यापन

शाहजहांपुर। मो0आफाक । शाहजहांपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *