नई दिल्ली । एलटीजी ऑडिटोरियम, नई दिल्ली में फिल्म अनफिल्टर्ड व कारवॉ थियेटर के संयुक्त सहयोग से ‘‘प्ले क्यों..?‘‘ एक भावनात्मक रूप से सशक्त हिंदी नाटक है, जिसे हाल ही में नई दिल्ली के प्रतिष्ठित एलटीजी ऑडिटोरियम में मंचित किया गया। नाटक को दर्शकों से भरपूर सराहना और स्टैंडिंग ओवेशन प्राप्त हुआ।
यह नाटक एक ऐसे दंपति की कहानी कहता है जो 25 वर्षों के वैवाहिक जीवन के बाद एक गहरे मोड़ पर खड़ा होता है। पति की लत और लापरवाही के कारण व्यापार में बड़ा घाटा होता है। और पत्नी को न सिर्फ आर्थिक बल्कि मानसिक रूप से भी घर को संभालना पड़ता है। यह नाटक रिश्तों में मौजूद उन अनकहे संघर्षों और चुपचाप सहने की आदत को उजागर करता है, जो आमतौर पर पर्दे के पीछे रह जाते हैं।
‘‘प्ले क्यों..?‘‘ एक भावनात्मक आईना है जो रिश्तों की चुप पीड़ा, अनकही उम्मीद और सहनशीलता को मंच पर लाता है। दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया ने यह स्पष्ट कर दिया कि आनंद और सुनंदा की कहानी अभी खत्म नहीं हुई वे फिर लौटेंगे, एक नई कहानी के साथ।
प्ले का लेखन व निर्देशन सुरेन्द्र सागर ने किया व क्रिएटिव डायरेक्शन शिखा मल्होत्रा एवं अतुल ढींगरा, जिन्होंने सुनंदा और आनंद की प्रमुख भूमिकाएं भी निभाईं। इनकी गहराई भरी परफॉर्मेंस और भावनात्मक प्रस्तुति ने नाटक को एक अनुभव में बदल दिया।
मुख्य कलाकारों में शिखा मल्होत्रा , सुनंदा, अतुल ढींगरा व आनंद ने अपनी कला से सबकों बांधे रखा ।
रिज़वान रज़़ा की गरिमामयी उपस्थिति और प्रेरणादायक शब्दों ने पूरे दल का उत्साह बढ़ाया। वरिष्ठ कलाकारों में गिन्नी बब्बर और शिवानी राय इस नाटक की आत्मा बने।