Breaking News

मौलाना सज्जाद नोमानी से अजय राय ने मुलाकात कर स्वास्थ्य की जानकारी ली

लखनऊ। विश्व विख्यात मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खलील उर रहमान सज्जाद नोमानी की तबियत खराब है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने आज हजरत मौलाना सज्जाद नोमानी से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना। मौलाना नोमानी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय आज सुबह ही मौलाना नोमानी के लखनऊ स्थित मुंशीपुलिया आवास पहुंचे। मौलाना नोमानी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की प्रार्थना की। उन्होंने मौलाना नोमानी के परिवार के सदस्यों से भी बातचीत की। मौलाना खलील उर रहमान सज्जाद नोमानी एक सम्मानित शख्सियत हैं, जिन्हें इस्लामी शिक्षा, सामाजिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए जाना जाता है।
मुलाकात के बाद अजय राय ने कहा, मौलाना सज्जाद नोमानी साहब हमारे समाज के एक सम्मानित व्यक्ति हैं। उनके अस्वस्थ होने की खबर सुनकर दुख हुआ। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने और दीर्घायु होने की कामना करता हूं।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चौहान एवं अरशद खुर्शीद तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरशद आजमी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

भैंस व पड़वा चोरी करने वाले आठ चोर गिरफ्तार

मलिहाबाद। मो अरसलान । दो दिन पूर्व बागों में बंधी भैंस व पड़वा चोरी करने …

Leave a Reply

Your email address will not be published.