Breaking News

अखिलेश यादव ने अभी भी जारी रखा टॉपर छात्र-छात्राओं को आईपैड बांटना

लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लखनऊ विश्वविद्यालय के 4 मेधावी टापर छात्र-छात्राओं को आईपैड देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। टापर के साथ उनके परिवारी जन भी साथ थे।


लखनऊ विश्वविद्यालय की श्रद्धा यादव को 9 पदक, कमला नेहरू कॉलेज रायबरेली की चित्रा साहू को 8 पदक, सिटी कॉलेज के रवि चंद को 7, हदरोई के दिव्य कृपाल कॉलेज की प्रियांशी यादव को 6 पदक मिले हैं। इसमें चित्रा साहू के भाई अनूप साहू को पहले लैपटॉप मिल चुका है। उनकी बहन को आईपैड मिला है।
इस अवसर पर श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाजवादी सरकार में छात्रों को लैपटॉप दिया गया था, वह अभी भी चल रहा है। आगे समाजवादी सरकार बनने पर सबसे अच्छा लैपटॉप और टेबलेट, दिया जाएगा। बेटियों को आगे की पढ़ाई के लिए कन्या विद्याधन दिया जाएगा। नई पढ़ाई के लिए नया इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाया जाएगा।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादियों ने जनता की मदद के लिए योजनाएं बनायी। डायल 100 दिया। भाजपा ने 100 का 112 कर बर्बाद कर दिया। इस सरकार में पुलिस पुलिस को पकड़ रही है। विधायक मंत्री को धरने पर बैठना पड़ रहा है। भ्रष्टाचार चरम पर है। किसी की सुनवाई नही। मंत्री को अपमानित होना पड़ रहा है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

‘‘यूपीआईटीएस-2025‘‘ में दिखेगा परंपरा और निवेश अवसरों का संगम – जयवीर सिंह

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *