Breaking News

त्रिवेणी कला संगम में नृत्य-नाट्य ‘विश्वामित्र’ की अद्भुत प्रस्तुति

नई दिल्ली। त्रिवेणी कला संगम के एम्फीथिएटर में नृत्य-नाट्य ‘विश्वामित्र’ का सफल मंचन हुआ। छऊ नृत्य शैली पर आधारित इस प्रस्तुति ने न केवल दर्शकों को भारतीय अध्यात्म की गहराइयों से जोड़ा, बल्कि उन्हें नृत्य, संगीत और नाट्यकला के अद्वितीय संयोजन का अनुभव भी कराया।

नृत्य-नाट्य ‘विश्वामित्र’ ने राजा विश्वरथ के राजसत्ता से ब्रह्मर्षि विश्वामित्र बनने की अद्भुत यात्रा को मार्मिक और प्रतीकात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। कथा के विभिन्न दृश्य — वशिष्ठ और विश्वरथ का संवाद, नंदिनी गाय का प्रसंग, इंद्र द्वारा मेनका का प्रेषण, और तप से पूर्ण आत्मपरिवर्तन — सभी ने मंच पर अध्यात्म, संघर्ष और ज्ञान का गहरा प्रभाव छोड़ा।

गुरु सापन आचार्य की कोरियोग्राफी और कुलदीप वशिष्ठ की पटकथा ने छऊ नृत्य की परंपरागत लयात्मकता को समकालीन दृष्टि से संयोजित किया। नर्तकों का अद्भुत शारीरिक नियंत्रण, रंग-संयोजन, और संगीत की लाइव प्रस्तुति के साथ दृश्य-श्रव्य सामंजस्य ने दर्शकों को मोहित कर दिया। प्रस्तुति की समाप्ति पर पूरा एम्फीथिएटर तालियों से गूंज उठा।

‘विश्वामित्र’ केवल एक नाट्यकृति नहीं, बल्कि आत्मपरिवर्तन की उस पुकार का मंचीय रूप था जो दर्शकों को भीतर झाँकने के लिए प्रेरित करता है। छऊ नृत्य की तीव्र गतियों में शक्ति और तप का संतुलन, तथा संगीत में साधना की अनुभूति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन त्रिवेणी कला संगम के तत्वावधान में किया गया, जिसके अंत में कला प्रेमियों, विद्यार्थियों और वरिष्ठ कलाकारों ने गुरु सापन आचार्य तथा उनकी टीम को बधाई दी।

‘विश्वामित्र’ ने यह सिद्ध किया कि भारतीय शास्त्रीय नृत्य के माध्यम से न केवल कथा कही जा सकती है, बल्कि जीवन, तप और आत्मज्ञान की अनुभूति भी कराई जा सकती है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

भाजपा एसआईआर के माध्यम से सपा समर्थकों को मतदान से वंचित करना चाहती है – अखिलेश यादव

लखनऊ। करन्ट मीडिया। समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में आज समाजवादी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *