सैय्यद अतीक उर रहीम
वरिष्ठ पत्रकार एवं शिक्षक
अलीगढ़, मुस्लिम यूनिवर्सिटी वह शैक्षिक संस्था है जो सिर्फ ईंट-पत्थरों का संग्रह नहीं, बल्कि एक सपने का जीवंत प्रतीक है। सर सैयद अहमद खान का वह सपना जो 1875 मदरसा तुलउलूम 1877 में मुहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल कॉलेज के रूप में जन्मा, आज अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के रूप में खड़ा है दृ एक ऐसा संस्थान जो न केवल ज्ञान का स्रोत है, बल्कि हिंदुस्तानी शिक्षा के साथ-साथ राजनीतिक चेतना और सामाजिक जागरूकता का भी प्रतीक है। एएमयू ने सदियों से मुसलमानों को अंधविश्वासों की जंजीरों से मुक्त किया है, उन्हें आधुनिक विज्ञान, अंग्रेजी भाषा और लोकतांत्रिक मूल्यों से परिचित कराया है। लेकिन यह सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं देती; यह उन व्यक्तित्वों को जन्म देती रही है, जिन्होंने देश की सियासत को नई दिशा दी। और आज,जब उनका सपूत आज़म खान जेल से रिहा होकर लौटा है तो एएमयू का वह पुराना बेटा फिर से अपने आलमगीर हॉल की यादों में खो गया होगा,इसलिए अब आज़म खान को पलकों पर बिठाने का वक्त आ गया है।
उनका वो क़र्ज़ उतारने का वक्त आ गया है जब अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के माइनॉरिटी कैरेक्टर के लिए आज़म खान ने संघर्ष किया आज आज़म संघर्ष कर रहे हैं उनकी मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के वजूद का सवाल है तो अलीग बिरादरी को उनको पलकों पर बिठाना चाहिए क्योंकि सर सैयद का सपना था एक ऐसा विश्वविद्यालय, जहां मुस्लिम युवा ब्रिटिश शासन के दौर में भी अपनी पहचान बनाए रखें। 1857 की क्रांति के बाद, जब मुसलमान हाशिए पर थे, सर सैयद ने कहा था, मुसलमानों को पहले शिक्षा, फिर राजनीति। एएमयू ने यही किया। यह संस्थान हिंदुस्तानी शिक्षा का प्रतीक है – उर्दू, फारसी, अरबी के साथ अंग्रेजी और विज्ञान का संगम। लेकिन इससे कहीं ज्यादा, यह राजनीतिक समझ का स्कूल रहा। 1920 में जब यह यूनिवर्सिटी बना, तो एएमयू ने सिखाया कि शिक्षा सिर्फ डिग्री नहीं, बल्कि समाज बदलने का हथियार है।
यहां एएमयू से निकली उन हस्तियों का जिक्र किए बिना बात अधूरी है, जिन्होंने देश की सियासत को आकार दिया। सबसे पहले, डॉ. जाकिर हुसैन भारत के तीसरे राष्ट्रपति, जिन्होंने एएमयू के छात्र के रूप में गांधीजी के साथ काम किया और शिक्षा को लोकतंत्र का आधार बनाया। फिर, लियाकत अली खान पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री, जिन्होंने एएमयू में रहकर हिंदू-मुस्लिम एकता का संदेश फैलाया। खान अब्दुल गफ्फार खान, ‘‘फ्रंटियर गांधी‘‘, जिन्होंने अहिंसा का रास्ता अपनाया और भारत-पाकिस्तान के बंटवारे का विरोध किया। सिकंदर हयात खान पंजाब के पहले मुस्लिम मुख्यमंत्री, जिन्होंने यूनियनिस्ट पार्टी के जरिए सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल कायम की। मौलवी सैयद तुफैल अहमद मंग्लोरी स्वतंत्रता सेनानी और इतिहासकार, जिन्होंने एएमयू से प्रेरित होकर मुस्लिम समाज को जागृत किया। ख्वाजा नाजिमुद्दीन पाकिस्तान के दूसरे गवर्नर जनरल और प्रधानमंत्री। अयूब खान पाकिस्तान के दूसरे राष्ट्रपति मलिक गुलाम मुहम्मद पाकिस्तान के पहले वित्त मंत्री और गवर्नर जनरल। शेख अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के शेर-ए-कश्मीर, जिन्होंने एएमयू में रहकर राष्ट्रीय एकीकरण का सपना देखा। और हाल के दौर में, मोहम्मद हामिद अंसारी भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति, जिन्होंने एएमयू से राजनीति शास्त्र पढ़ा और राजनीति की दुनिया में मुस्लिम आवाज को मजबूत किया। अरिफ मोहम्मद खान वर्तमान बिहार के राज्यपाल, जो एएमयू के छात्र रहे। ये नाम नहीं, बल्कि एएमयू की विरासत हैं जो साबित करते हैं कि यह यूनिवर्सिटी सिर्फ डिग्री नहीं, देती बल्कि नेता पैदा करती है।
अब बात उस बेटे की, जिसने एएमयू की मिट्टी को अपने खून से सींचा। आज़म खान 1948 में रामपुर के एक साधारण परिवार में जन्मे आज़म खान ने एएमयू में कानून की पढ़ाई की। यहां वे सिर्फ छात्र नहीं, बल्कि स्टूडेंट यूनियन के सेक्रेटरी बने एक ऐसा पद, जो एएमयू में राजनीतिक करियर की सीढ़ी माना जाता है। 1970 के दशक में, जब एएमयू में ‘‘इंटरनल स्टूडेंट्स‘‘ के कोटे को लेकर आंदोलन छिड़ा, तो आज़म खान सबसे आगे थे। इमरजेंसी के खिलाफ और यूनिवर्सिटी अल्पसंख्यक स्वरूप की बहाली बाबरी मस्जिद तहरीक में उनकी सक्रियता ने उन्हें युवा मुस्लिम नेताओं की नजर में ला दिया। हां, 1975 में एक विवादास्पद घटना अस्पताल के फीमेल वार्ड में घुसने के आरोप में उन्हें एक साल के लिए रेस्टिकेट किया गया – लेकिन यह उनकी जिद और संघर्ष की कहानी का हिस्सा था। एएमयू ने उन्हें सिखाया कि राजनीति में हार-जीत से ऊपर न्याय की लड़ाई है।
मुलायम सिंह यादव से जुड़कर उन्होंने समाजवादी पार्टी को मुस्लिम चेहरा दिया। रामपुर से 10 बार विधायक, कैबिनेट मंत्री – आज़म खान ने पश्चिमी यूपी की सियासत को बदल दिया। लेकिन सत्ता की ऊंचाइयों से गिरावट भी आई। 2020 से 2022 तक 27 महीने जेल, फिर 2023-2025 तक 23 महीने फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, जमीन हड़पने बकरी , मुर्गी चोरी जैसे केसों में। लेकिन जेल ने उनके हौसले को तोड़ा नहीं, बल्कि मजबूत किया। 23 सितंबर 2025 को सीतापुर जेल से रिहा होते ही, उन्होंने कहा, ‘‘पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा हाल हमारा जाने है‘‘। यह सिर्फ शेर नहीं, एएमयू की उस पीढ़ी का दर्द है, जो अन्याय झेलती रही। आज़म खान की रिहाई पर सोशल मीडिया पर तूफान आ गया। हजारों पोस्ट्स, मीम्स और सलाहों का सैलाब। कोई कह रहा, आज़म साहब, आप बीएसपी में जाइए – मायावती जी के साथ मिलकर मुस्लिम-दलित गठजोड़ बनाएं। एक यूजर ने लिखा, सपा ने आपको धोखा दिया, बीएसपी में आइए, रामपुर को फिर से हरा-भरा कीजिए। तो कोई एआईएमआईएम का समर्थन कर रहा – ओवैसी भाई के साथ मिलकर मुस्लिम वोट एकजुट कीजिए, सपा-कांग्रेस की गुलामी छोड़िए। एक पोस्ट में लिखा, आज़म खान बीएसपी जॉइन करें, तो 2027 का यूपी चुनाव बदल जाएगा। लेकिन आज़म खान ने साफ कहा, सबसे पहले इलाज, स्वास्थ्य सुधार, फिर सोचेंगे। यही उनकी राजनीतिक समझ है एएमयू वाली। सोशल मीडिया की इन सलाहों में दर्द है, उम्मीद है, लेकिन सच्चाई यह कि आज़म खान सपा के संस्थापक सदस्य हैं।
बीएसपी या एआईएमआईएम में जाना आसान नहीं, लेकिन आज़म ख़ान एक बहुत ज़हीन, ईमानदार बा किरदार नेता हैं उन का हर कदम एएमयू की विरासत को नई ऊंचाई देगा और अब, मैं इस लेख के माध्यम से आज़म खान के दिल की आवाज मुस्लिम यूनिवर्सिटी बिरादरी को सुनाना चाहूंगा अलीगढ़ , आज़म की जन्मभूमि नहीं, लेकिन उनका दिल है। यहां की सड़कों पर चलते हुए, बाब-ए-सैयद के नीचे खड़े होकर, आलमगीर हॉल की दीवारें छूकर, आज़म महसूस करते होंगे सर सैयद की वो आहें। अलीगढ़,ने आज़म को सिखाया कि शिक्षा बिना संघर्ष अधूरा है। लाइब्रेरी में रातें काटीं, सेमिनार हॉल में बहसें कीं, और अलीगढ़ ने बताया कि राजनीति सेवा है, सत्ता नहीं। तो आज जब अज़म खान जैसे बेटे जेल से लौटते हैं, तो अलीगढ़ की इमारत आज़म को आवाज देती हुई कहती होगी तेरी मिट्टी में सर सैयद का खून है, जो कहता है – बेटा, उठो, लड़ो। अलीगढ़, ने आज़म को भावुक बनाया यहां की यादें आज़म की आंखों में आंसू लाती होंगी । मैं अपने लेख के जरिए अलीग बिरादरी से कहना चाहता हूं सब कुछ संभव है।
अलीगढ़, ने आज़म को अज़म दिया अब फिर पलकों पर बिठाने की जरूरत है क्योंकि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सिर्फ एक इमारत नहीं, एक जज्बा है।इस जज्बे को आगे बढ़ाने का सबसे बड़ा काम किया आज़म खान ने मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी (एमएजेयू)। रामपुर में 2006 में स्थापित कर के यह संस्थान एएमयू के बाद मुस्लिम शिक्षा का दूसरा सबसे बड़ा गढ़ है। आज़म खान ने इसे सर सैयद के सपने को पूरा करने के लिए बनाया। 2004 में यूपी सरकार को उर्दू यूनिवर्सिटी का प्रस्ताव दिया, लेकिन निजी ट्रस्ट के जरिए इसे साकार किया। नाम रखा मुहम्मद अली जौहर का – वह स्वतंत्रता सेनानी, जो एएमयू से जुड़े थे और खिलाफत आंदोलन के नायक। एमएजेयू में इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ, मेडिकल – सब कुछ। अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा मिला 2013 में। अज़म खान ने कहा था, एएमयू के बाद रामपुर को याद किया जाएगा। यह यूनिवर्सिटी सर सैयद के ख्वाब को पूरा करती दिख रही –
मुसलमानों को आधुनिक शिक्षा, रोजगार, और राजनीतिक चेतना। कोसी नदी के किनारे बसा कैंपस, 6 किमी दूर रामपुर से, लेकिन सपनों से जुड़ा। आज जब आज़म जेल से बाहर हैं, तो एमएजेयू उनके लिए प्रतीक है संघर्ष की जीत। यह संस्थान न केवल शिक्षा देता है, बल्कि मुस्लिम युवाओं को सशक्त बनाता है, ठीक वैसे ही जैसे एएमयू ने बनाया।
एएमयू और एमएजेयू का यह ताना-बाना सर सैयद की विरासत है। सर सैयद ने कहा था, मुसलमानों का पिछड़ना शिक्षा की कमी से है। आज़म खान ने इसे रामपुर में किया । जेल के दिनों में भी, एमएजेयू ने उनके सपने को संभाला। अब रिहाई के बाद, अज़म सपा में रहें या नई राह चुनें, वो अलग विषय लेकिन मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता होगी । सोशल मीडिया पर भले ही सलाहें आ रही हैं बीएसपी,एआईएमआईएम लेकिन आज़म को याद रखेंगे कि एएमयू ने सिखाया है कि राजनीति में सिद्धांत पहले। बीएसपी के साथ दलित-मुस्लिम गठजोड़ संभव है, मायावती जी ने स्वागत किया है। एआईएमआईएम मुस्लिम एकता की बात कर रही, ओवैसी साहब ने कहा है कि मुसलमानों की आवाज मजबूत हो। लेकिन अज़म खान का फैसला जो भी हो, वह एएमयू की भावना से प्रेरित होगा।
अंत में, अलीगढ़, ने सिखाया कि भावनाएं कमजोरी नहीं, ताकत हैं। आज़म खान को पलकों पर बिठाओ, क्योंकि वे तेरे बेटे हैं। सर सैयद का सपना आज भी जिंदा है – मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में, एएमयू में, और हर उस मुस्लिम युवा के दिल में जो शिक्षा के लिए , तरक्की के लिए , मजबूती के लिए लड़ता रहा है।