Breaking News

बालेन शाह ने नेपाल के लोगों से अपील की

काठमांडू । नेपाल मे हुए विद्रोह ने यह साबित कर दिया है कि किसी भी समाज को अधिक समय तक दबाया नहीं जा सकता जब दबा हुआ तबका अपने हक़ के लिए उठ खड़ा होता है तो नेपाल,बंगलादेश और श्रीलंका जैसे हालात पैदा होते है । इस विद्रोह के जनक के रुप में नेपाल ककी राजधानी काठमांडू के मेयर बालेन शाह का नाम सबसे आगे आ रहा है उन्होंने जेन-ज़ी और नेपाल के लोगों से शांति बनाए रखने और जल्दबाज़ी नहीं करने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म फेसबुक पर लिखा, आज देश ऐसे हालात से गुज़र रहा है जो इतिहास में पहले कभी नहीं हुए। आप अब सुनहरे भविष्य की ओर क़दम बढ़ा रहे हैं।
बालेन शाह ने कहा, घबराएं नहीं, कृपया धैर्य रखें. देश में अब अंतरिम सरकार बनने जा रही है, जो नए चुनाव कराएगी। इस अंतरिम सरकार का काम केवल चुनाव कराना और देश को नया जनादेश दिलाना है।
उन्होंने लिखा, आपकी ओर से अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को समर्थन देना आपकी परिपक्वता, समझदारी और एकता को दिखाता है. मैं इसका दिल से सम्मान करता हूं।
उन्होंने अपील करते हुए लोगों से कहा, जो साथी अभी जल्दबाज़ी करना चाहते हैं, उनसे कहना चाहता हूं कि आपका जोश, सोच और ईमानदारी देश को हमेशा चाहिए, केवल अस्थायी रूप से नहीं। उसके लिए चुनाव होंगे. इसलिए कृपया जल्दी न करें।
नेपाल का काठमांडू एयरपोर्ट बुधवार को फिर से तो खुल गया, लेकिन शहर में अभी भी कर्फ्यू है और नेपाल घूमने आए भारतीय पर्यटक वहां फंसे हुए हैं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

शिक्षण कार्य के साथ-साथ अध्यापक लेखन और शोध में अवश्य कार्य करें- राज्यपाल

लखनऊ । प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता …

Leave a Reply

Your email address will not be published.