ढाका । बांग्लादेश वायु सेना का एक एफ़-7 बीजीआई ट्रेनर विमान राजधानी ढाका के दियाबारी क्षेत्र में स्थित माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अग्निशमन सेवा और नागरिक सुरक्षा विभाग के महानिदेशक ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद जाहेद कमाल ने बताया कि हादसे में कम से कम 19 लोगों की मौत हुई है, जबकि 164 लोग घायल हुए हैं।
घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज के पास स्थित नेशनल बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी इंस्टीट्यूट, कुर्मीटोला अस्पताल, ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कंबाइंड मिलिट्री अस्पताल और उत्तरा मॉडर्न अस्पताल सहित विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में भर्ती कराया गया है।
हादसे के कुछ घंटे बाद इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने आधिकारिक बयान जारी किया है। बयान के मुताबिक़, उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही उसमें तकनीकी ख़राबी आ गई। जांच पूरी होने के बाद विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
