Breaking News

भाजपा ने चुनाव आयोग को जुगाड़ आयोग बना दिया है-अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा ने चुनाव आयोग को जुगाड़ आयोग बना दिया है। भाजपा के लोग झूठे और बेईमान है। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से फर्जी वोटों को लेकर जो शिकायते की थी, उन पर कोई कार्रवाई नही हुई है।
समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय में बागपत, गाजियाबाद और नोएडा के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेस में अखिलेश यादव ने कहा कि महोबा में एक ही पते पर चार हजार वोटर के नाम होने का पता चला है। इसी तरह से नोएडा में एक-एक पते पर सैकड़ों वोट बनाए गए है। चुनाव में भाजपा ने सारे वोट अपने पक्ष में ले लिये।

अखिलेश यादव ने कहा कि एक ही पते पर इतने ज्यादा वोट बनना गंभीर विषय है। उससे भी गंभीर विषय है कि सारे वोट भाजपा ने अपने पक्ष में डलवा लिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग फर्जी आधार कार्ड बनाने की मशीन लाकर नकली आधारकार्ड बनाकर वोट डलवा लेते है।


श्री यादव ने पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बूथ पर मजबूत बी.एल.ए बनाएं। वोट बढ़वाएं। वोटरलिस्ट पर निगरानी करें। भाजपा का फर्जी वोट न बनने दे, अपना वोट बचायें। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के पास काम बहुत बढ़ गया है। वोट बनवाना, वोट बचाना, वोट पड़वाना और वोट गिनवाना।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने नोएडा, गाजियाबाद में जितना काम किया है, भाजपा सरकार छू भी नही सकती है। सैमसंग का विस्तार समाजवादी सरकार में हुआ। नोएडा में बड़े पैमाने पर इन्वेस्टमेंट हुआ। नोएडा को बेहतर इन्फ्रांस्ट्रक्चर दिया। नोएडा से ग्रेटर नोएडा और नोएडा से दिल्ली की मेट्रो समाजवादियों की देन है। कई फ्लाईओवर बनाये। एलीवेटेड रोड बनाये। नोएडा सेक्टर 18 में जितनी ऊंची मल्टी लेबल पार्किंग समाजवादी सरकार ने बनायी है, वैसी पूरे देश में कहीं नहीं होगी। समाजवादी सरकार ने पार्क बनाये। नोएडा क्रिकेट स्टेडियम बनाया। शिल्पग्राम बनाए। लखनऊ में बनुकरों, कारीगरों, शिल्पकारों के लिए शिल्पग्राम बनाया। इस तरह का आधारभूत ढांचा भाजपा अपने नौ साल के कार्यकाल में नहीं बना पायी।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार में बड़े-बड़े शहरों में आधारभूत ढांचा बनाना शुरू किया था। भदोही में कारपेट बाजार बनाया, नोएडा में सिटी सेंटर में शिल्पहॉट बनाया। साइबर सिटी पुलिस स्टेशन समेत अनेकों कार्य किए। नोएडा में दो हजार एकड़ ग्रीन बेल्ट पार्क बनाने की तैयारी कर दी थी। गाजियाबाद में सिंगल पिलर पर 6 लेन एलीवेटेड रोड बनायी, ये सिंगल पिलर पर सिक्स लेन की देश में पहली सड़क है। देश में ऐसी सड़क कहीं नहीं बनी थी। समाजवादी सरकार ने गांव और शहरों को बिजली देने के लिए फीडर सेपरेशन किया था।
श्री यादव ने कहा कि बागपत में बाढ़ में कई गांव डूब गये थे। भाजपा सरकार में कोई मदद नहीं मिली कोई सुनने वाला नहीं है। पंजाब में बाढ़ से बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ। गांव डूब गये। फसले नश्ट हो गयी। जानवर बह गये। केन्द्र सरकार पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान की शतप्रतिशत भरपाई करे। हमारी मांग है कि केन्द्र सरकार पंजाब को 15 हजार करोड़ रूपये की मदद करें। कई राजनीतिक दल और प्रतिष्ठित लोग मिलकर बाढ़ में मदद कर रहे है। भारत सरकार भी पंजाब की 15 हजार करोड़ रूपये से मदद करें।
प्रेसकांफ्रेंस के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री किरनमय नंदा, प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल, विधायक श्री आशु मलिक, श्री जावेद आब्दी वरिष्ठ नेता श्री राजकुमार भाटी समेत बागपत, नोएडा, गाजियाबाद के पार्टी पदाधिकारी एवं अन्य नेतागण मौजूद रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

‘‘यूपीआईटीएस-2025‘‘ में दिखेगा परंपरा और निवेश अवसरों का संगम – जयवीर सिंह

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *