Breaking News

भाजपा एसआईआर के माध्यम से सपा समर्थकों को मतदान से वंचित करना चाहती है – अखिलेश यादव

लखनऊ। करन्ट मीडिया। समाजवादी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में आज समाजवादी पार्टी के विधायकों, विधान सभा एवं विधान परिषद के सदस्यगणों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा एसआईआर के माध्यम से साजिश करने पर तुली है। उसकी मंशा पात्र मतदाताओं विशेषकर समाजवादी पार्टी के समर्थकों को मतदान से येन-केन-प्रकारेण वंचित करना है। इसलिए उन्होंने सभी से नए मतदाता बनाने के काम को गंभीरता से लेने और इसमें पूरी तरह से जुटने का आवाह्न किया।

श्री यादव ने कहा कि पूरी सावधानी से लोकतंत्र बचाने की जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी की है। जनता के बीच समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने के साथ अपनी भाषा और व्यवहार से लोगों के बीच जीत का माहौल भी बनाना है। 2027 का विधानसभा चुनाव से लोकतंत्र के साथ संविधान को भी बचाना हैं क्योंकि तभी आरक्षण बचेगा और पिछड़ो, दलितों, अल्पसंख्यको को उनका हक और सम्मान हासिल होगा।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश को जंगलराज बना दिया है। कानून का राज नहीं रह गया है। महंगाई की मार से सभी परेशान है। जीएसटी से व्यापार चौपट हो गया है। महिलाएं बच्चियां रोज अपमानित हो रही है। शिक्षा-स्वास्थ्य चौपट है। विकास ठप्प है। सरकार हर मोर्चे पर विफल है। उत्तर प्रदेश से जब भाजपा की सरकार जाएगी तभी खुशहाली आएगी। किसान, नौजवान की जिंदगी में तभी बदलाव आएगा। भ्रष्टाचार से तभी मुक्ति मिलेगी।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

त्रिवेणी कला संगम में नृत्य-नाट्य ‘विश्वामित्र’ की अद्भुत प्रस्तुति

नई दिल्ली। त्रिवेणी कला संगम के एम्फीथिएटर में नृत्य-नाट्य ‘विश्वामित्र’ का सफल मंचन हुआ। छऊ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *