लखनऊ। यूपी की राजनीति में क्या कुछ नया होने वाला है । ऐसी संभावनाएं जब बढ़ी तब एक-दूसरे के विरोधी माने जाने वाले दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। घंटेभर बात चीत चली। फिर मिलने का वादा हुआ। मिलने के बाद पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह मुस्कुराते हुए निकलें. आज उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके घर पर मुलाकात की। चलते-चलते बृज भूषण ने बस इतना कहा- वे मुख्यमंत्री हैं। मुलाकात तो होनी ही चाहिए। दोनों नेताओं की मुलाकात करीब तीन सालों बाद हुई ।
योगी आदित्यनाथ और बृज भूषण शरण सिंह के रिश्ते अच्छे नहीं रहे। सीएम योगी ने इस संबंध पर कभी कुछ नहीं कहा, पर बृजभूषण को कई बार उनके खिलाफ बयान दे चुके हैं। योगी सरकार के कामकाज की बुराई उन्होंने कई मौकों पर करी है। बृजभूषण ने योगी के विरोधी अखिलेश यादव की कई बार तारीफ की है। सार्वजनिक मंचों पर योगी और ब्रज भूषण मिलने से बचते रहते हैं। इसीलिए आज की मुलाकात को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं
