अमेठी । अभी तक यह सुनने में आता रहा है कि चीते ने भैंस का शिकार किया । लेकिन उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी में एक उल्टा मामला सामने आया है जिसमें भैंसो ने मिलकर तेुदुए की हत्या कर दी । इससे पहले तेंदुए ने हमला कर पांच लोगों को घायल किया था, जिससे इलाक़े में दहशत का माहौल था।
यह घटना शनिवार देर रात अमेठी ज़िले के मुसाफ़िरख़ाना थाना क्षेत्र में हुई, जब तेंदुआ एक भैंस के बाड़े में घुस गया और उसने एक बछड़े पर हमला करने की कोशिश की। इसी दौरान पास में मौजूद भैंसों ने तेंदुए पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद तेंदुआ गांव में भागा और आखिरकार वह घायल होने की वजह से गिर पड़ा, जिससे उसकी मौत हो गई।
अमेठी के ज़िला मैजिस्ट्रेट संजय चौहान ने पुष्टि की है कि तेंदुए की मौत भैंसों के हमले की वजह से हुई है। इस तेंदुए की वजह से मुसाफ़िरख़ाना थाना क्षेत्र के भैंदपुर और बिरईपुर गांवों में दहशत का माहौल था।
डीएम संजय चौहान ने बताया कि वन विभाग, पुलिस और प्रशासन की टीमें तेंदुए को पकड़ने के लिए लगातार काम कर रही थीं। उसे पकड़ने के लिए गांव में जाल और पिंजरे लगाए गए और ड्रोन और लाइटों का इस्तेमाल किया गया।
सांकेतिक तस्वीर
Current Media