मलिहाबाद/लखनऊ, (करंट मीडिया) अर्सलान ख़ान । माल क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । जिन्हें माल पुलिस सीएचसी लाई, जहां डाक्टरों ने तीन की हालत नाजुक देख बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया। माल पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया है।
माल थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर निवासिनी आंगनबाड़ी सहायिका ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उसका पुत्र करन व पुत्री रोली लखनऊ से पेपर देकर सुबह साढ़े 11 बजे घर आए थे। तभी पुरानी रंजिश को लेकर इनके पड़ोसी सुखदेव, रामबली, कृष्णकुमार, सुशील, ख़ग्गा, इनके रिश्तेदार हरदोई जनपद के थाना अतरौली के ग्राम भरावन निवासी अशोक, मोहित अशोक का भांजा, अशोक का लड़का, मोहित की पत्नी, रामआसरे की पत्नी सहित माल थाना क्षेत्र के ग्राम केदौरा केडोरा निवासी रामबली के दामाद आशीष पीड़िता के घर पर आकर उसके पति अशोक, पुत्र करन व पुत्री रोली की लाठी डंडों से पिटाई करने लगे। किसी तरह जान बचाकर तीनों अपने घर में घुस गए । इसके बाद दबंगों ने पीड़ित महिला के घर में घुसकर उक्त तीनों की जमकर पिटाई करने के साथ दो मल्टीमीडिया फोन तोड़ डाले। जिसकी सूचना घायलों ने डायल 112 पर की। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को माल सीएचसी लाई, जहां तीनों की हालत नाजुक देख बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों पक्षों की ओर से चले लाठी डंडों में दूसरे पक्ष के कृष्णकुमार को भी चोट आई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कृष्णकुमार का आरोप है कि उनके छोटे भाई की चार माह कि गर्भवती पत्नी को भी प्रथम पक्ष ने मारा पीटा है। जिससे उसके पेट में दर्द हो रहा है। माल पुलिस को दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। जिसपर पुलिस ने सहायिका संतोष कुमारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
छह माह से चल रहा है जमीनी विवाद, पूर्व में भी हो चुकी है लड़ाई
सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीन को लेकर छह माह से विवाद चल रहा है । जिसको लेकर दोनों पक्षों में आए दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता है। जिसकी शिकायत पूर्व में भी थाने में की गई थी । जिसपर जमीनी मामला बताकर मामले को टरका दिया जाता था।

सांकेतिक तस्वीर