Breaking News
सीएचसी मलिहाबाद का निरीक्षण करते हुए सीएमओ

मलिहाबाद सीएचसी का सीएमओ ने किया औचक निरीक्षण

अर्सलान ख़ान

संवाददाता, करेंट मीडिया न्यूज़ ,मलिहाबाद

मलिहाबाद । मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) एन बी सिंह ने शुक्रवार सुबह मलिहाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। अचानक आने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया और स्टाफ पूरी तरह से चौकस हो गया।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने सबसे पहले हाजिरी रजिस्टर और स्टॉक रजिस्टर की समीक्षा की। उन्होंने अस्पताल में मौजूद दवाओं की उपलब्धता, मरीजों की संख्या और चिकित्सकों की उपस्थिति की भी जांच की। सीएमओ ने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की स्थिति को बेहद खराब पाया और इस पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्था किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सीएचसी का निरीक्षण करते हुए सीएमओ

सीएमओ एन. बी. सिंह ने स्पष्ट किया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने स्टाफ को निर्देश दिए कि वे नियमित रूप से अस्पताल की सफाई बनाए रखें और मरीजों के साथ बेहतर व्यवहार करें।
इसके अलावा, सीएमओ ने अस्पताल की सड़क चौड़ीकरण के विषय में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण का काम जल्द शुरू कराया जाएगा, जिससे मरीजों और आम लोगों को अस्पताल आने-जाने में सुविधा होगी। इस संबंध में उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचित भी किया ताकि निर्माण कार्य में कोई देरी न हो।
मौके पर सीएचसी अधीक्षक अशोक कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने अस्पताल में सुविधाओं और कार्यप्रणाली के समग्र जायजा लेने के साथ ही स्टाफ को जागरूक और सतर्क रहने की भी हिदायत दी।
सीएमओ ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का उद्देश्य सिर्फ इलाज तक सीमित नहीं है, बल्कि मरीजों के लिए साफ-सुथरा और आरामदायक वातावरण सुनिश्चित करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है। सीएमओ ने अस्पताल प्रशासन और स्टाफ को चेतावनी दी कि मरीजों की भलाई के लिए किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

गांधी की शारीरिक हत्या के बाद अब वैचारिक हत्या की कोशिश-रुपरेखा वर्मा

लखनऊ । गांधी की प्रसंगिकता हमेशा से बनी है और बनी रहेगी लेकिन कुछ वर्षो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *