कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे चार सवाल

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को 32 देशों में गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाक़ात करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी से चार सवाल किए हैं।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है। हमारे चार सवाल हैं। पहला सवाल है कि पीएम ऑल पार्टी मीटिंग की अध्यक्षता कब करेंगे और नेताओं से कब मुलाक़ात करेंगे। पहलगाम आतंकी हमले के बाद उभरी आंतरिक और बाहरी सुरक्षा चुनौतियों पर उन्हें विश्वास में लेंगे।
हमारा दूसरा सवाल ये है कि कारगिल युद्ध के बाद हमारे पास एक कारगिल समीक्षा समिति थी। क्या सिंगापुर में सीडीएस के खुलासे के बाद भी इसी तरह की कवायद होगी? क्या कोई समीक्षा होगी? क्या कोई विश्लेषण होगा? या कोई रिपोर्ट होगी? क्या इसे संसद में पेश किया जाएगा?।
जयराम रमेश ने कहा, तीसरा सवाल यह है कि क्या प्रधानमंत्री मानसून सत्र के दौरान आंतरिक और बाहरी सुरक्षा चुनौतियों चीन, पाकिस्तान, नई उभरती तकनीक पर पूरे दो दिन की चर्चा की अनुमति देंगे. जिनका हमें सामना करना है।
चौथा सवाल है कि हमले को अंजाम देने वाले पहलगाम के आतंकवादी अभी भी आज़ाद हैं। उन्हें न्याय के कटघरे में नहीं लाया गया है। पहलगाम के इन आतंकवादियों को न्याय के कटघरे में कब लाया जाएगा?

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

शाहजहांपुर पुलिस की सघन चेकिंग, 591 व्यक्तियों का हुआ सत्यापन

शाहजहांपुर। मो0आफाक । शाहजहांपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *