Breaking News

कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकालकर हरिओम वाल्मीकि को न्याय दिलाने की मांग की

लखनऊ। ऊँचाहार, रायबरेली में जनपद-फतेहपुर निवासी हरिओम वाल्मीकि की भाजपाई गुंडों द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दिये जाने पर उनकी आत्मा की शांति एवं परिवारजनों को न्याय दिलाने हेतु आज महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रदेश के सभी जनपदों में आज कैंडल मार्च निकाला गया।
इसी क्रम में राजधानी में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (प्रभारी-उ0प्र0) मा0 श्री अविनाश पाण्डेय जी उपस्थिति में एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मा0 अजय राय पूर्व मंत्री के नेतृत्व में तथा उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी, राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल की उपस्थिति में हरिओम वाल्मीकि की निर्मम हत्या के विरोध में गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए लखनऊ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री रूद्र दमन सिंह बब्लू एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण अमित श्रीवास्तव त्यागी एवं डॉ0 शहजाद आलम के संयुक्त तत्वावधान में कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री अजय राय जी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में कांग्रेसजनों ने हाथों में जलती मोमबत्तियाँ लेकर ‘‘दलितों के सम्मान में कांग्रेस मैदान में’’, ‘‘हरिओम बाल्मीकि को न्याय दो’’ योगी-मोदी मुर्दाबाद के नारों के साथ कूच करते हुए न्याय की मांग करते हुए लखनऊ की सड़कों को गुंजायमान कर दिया।


इस मौके पर उपस्थित मीडिया बन्धुओं के समक्ष अपनी बात रखते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव (प्रभारी-उ0प्र0) मा0 अविनाश पाण्डेय ने कहा कि हरिओम वाल्मीकि की हत्या न केवल एक व्यक्ति पर हमला है, बल्कि एक वर्ग विशेष के प्रति असमानता और अन्याय के प्रति गंभीर संकेत है। कांग्रेस पार्टी ऐसी घटनाओं की कड़ी निंदा करती। कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही समाज के सभी वर्गों का सम्मान करती रही है और इसके खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तक शांत नहीं बैठेगी।
साथ ही दिन में उक्त घटना के विरोध में कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल के सदस्य (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन श्री राजेंद्र पाल गौतम जी-पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन, सांसद माननीय श्री तनुज पुनिया जी एवं तेलंगाना सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ विवेक वेंकट स्वामी जी आज मृतक हरिओम वाल्मीकि के आवास जनपद फतेहपुर पहुंचे जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी तथा घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी ली।
प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने मीडिया के माध्यम से उक्त घटना में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर सजा दिलवाकर पीड़ित परिजनों को 1 करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता एवं परिवार में किसी एक सदस्य के लिए नौकरी की मांग करते हुए हरिओम बाल्मीकि जी को न्याय दिलाने की सरकार से मांग की है।
आज के कैंडल मार्च में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन श्री राजेंद्र पाल गौतम जी-पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन, सांसद माननीय श्री तनुज पुनिया, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नितर्वमान कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, पूर्व सांसद कमल किशोर कमांडो, मीडिया विभाग के चेयरमैन, पूर्व मंत्री डॉ0 सी0पी0 राय, पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष योगेश दीक्षित, पूर्व मंत्री नकुल दुबे, निवर्ततान प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, आलोक प्रसाद निवर्तमान महासचिव मुकेश सिंह चौहान, उ0प्र0 कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक डॉ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय, सुशील तिवारी सोनू, ममता चौधरी, मनोज यादव, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, डॉ0 जियाराम वर्मा, आसिफ रिजवी रिंकू, डॉ0 अमित कुमार राय, प्रो0 श्रवण कुमार गुप्ता, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ0 उमा शंकर पाण्डेय, प्रो0 विनोद चंद्रा, डॉ0 अलीमुल्लाह खान, सचिन रावत, अमानुर रहमान, वेद प्रकाश त्रिपाठी, संजय सिंह, सुशीला शर्मा, शीला मिश्रा, राकेश पांडे, हनीफ खान, आलेख पांडे, राजेश जायसवाल, बिजेंद्र सिंह, रमेश मिश्रा, शिव भगवान, शालिनी सिंह, योगेश्वर सिंह, वासीउल्लाह खान, डॉ ऋचा शर्मा, मंजू दीप रावत, हम्माम वहीद, शैलेंद्र पाण्डेय, विभा त्रिपाठी, सुनीता रावत आशुतोष मिश्रा, मनोज तिवारी, संजीव पांडे, सोमेश त्रिपाठी किश्वर जहां, सीमा चौधरी, संजीव सिंह, आलोक सिंह रैकवार, मेहताब जायसी, शाहिद अली, शिफा खान, राजेंद्र पाण्डेय, चर्चिल भाई, तीरथ राज मिश्रा, सच्चिदानंद नाथ, सुरेश पाल सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

2025 का नोबेल की घोषणा, ट्रंप के अरमॉ आंसुओं में बह गये

वाशिंगटन । 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार की जितनी चर्चा इस बार थी शायद इससे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *