Breaking News
ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता

प्रदेश अध्यक्ष पर हुई एफआईआर को लेकर कांग्रेसियों ने दिखाया आक्रोश

ललितपुर। सूरज सिंह। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष डा.दयाराम रजक एवं मुख्य अतिथि जिला प्रभारी कुं.मुकुट सिंह व बलवंत सिंह यादव के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष पर हुई एफआईआर को लेकर जिलाधिकारी को माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। ज्ञात हो की उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय वाराणसी के पवित्र स्थल सनातन धर्म में काशी दर्शन करने गये गये थे वहां श्रद्धालु मूलभूत समस्याओं को लेकर संघर्ष करते नजर आए तो उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश की आस्था का प्रतीक काशी में धार्मिक आस्थाओं का शहर है। जनता के लिए जहाँ मूलभूत समस्या के लिए जूझना पड़ रहा है और सुविधा का कोई इंतजाम नहीं है। भाजपा की डबल इंजन सरकार फर्जी विकास का ढिंढोरा पीट रही है और सिर्फ लुभावाने नारों तक ही सीमित है। इन्हे जनता की तकलीफों से कोई लेना-देना नहीं है। इन समस्याओं को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया तो फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इस मुकदमे से लोकतंत्र को कुचलने का काम किया है। इस फर्जी मुकदमे व इस अलोकतांत्रिक करवाई का कांग्रेस विरोध करती है। महामहिम को जनता की परेशानियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है कि वाराणसी में जल भराव ध्वस्त सीवर पीड़ित दुकानदार जाम से परेशान जनता की समस्या के निराकरण हेतु सरकार का ध्यान पदयात्रा के माध्यम से आकृष्ट कराना है। जनता की आवाज उठाने को लेकर सिगरा थाने में प्रदेश अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज कराया गया। इस संबंध में समस्त कांग्रेस जन आपसे मांग करते हैं कि तत्काल मुकदमा वापस कराया जाए और मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार में हस्तक्षेप किया जाए कांग्रेसियों ने जोरदार नारे लगाते हुए मुकदमा वापस लेने की मांग की। ज्ञापन पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह, नगराध्यक्ष रामनरेश दुबे, राकेश रजक, पूर्व प्रधान पं.शशिकांत दीक्षित, मोहनसिंह चंदेल, हरीबाबू शर्मा, पंकज हुण्डैत, संजीव चौरसिया, सीताराम राय, अजय प्रताप सिंह तोमर, नागेश रजक, दीपक रैकवार, बृजेश शांडिल, सुशील श्रीवास, सुरेंद्र सेन, रामसिंह यादव, इमरान, गजेंद्र सिंह बुंदेला, सुनील खजुरिया, कुलदीप पाठक, हरदेव सिंह, समरथ कुशवाहा, रफीक अली, जगभान कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, पंचू कुशवाहा, बृजेश गुप्ता, मानवेंद्र सिंह, लाखन सिंह, रामगुलाम, देशराज, बृजेश, बृजभान सिंह, गोपी सहरिया आदि उपस्थित थे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जरूरतमंद किसानों को केसीसी ऋण का समय पर लाभ दें बैंक-कृषि मंत्री

लखनऊ। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही मंगलवार को विधानभवन में बैकांे तथा …

Leave a Reply

Your email address will not be published.