काकोरी कांड की 100वीं वर्षगांठ पर कांग्रेसजनों ने निकाली जयहिन्द यात्रा

लखनऊ। काकोरी कांड की 100वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘क्रांति दिवस’’ की पूर्व संध्या पर हरदोई रोड़ स्थित काकोरी शहीद स्मारक लखनऊ में कांग्रेसजनों द्वारा जयहिन्द यात्रा निकाली गई जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, उ0प्र0 प्रभारी मा0 श्री अविनाश पाण्डेय मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए एवं अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मा0 श्री अजय राय ने की। जयहिन्द यात्रा में उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधान मण्डल दल की नेता मा० श्रीमती अराधना मिश्रा ‘‘मेाना’’, राष्ट्रीय सचिव, सह प्रभारी मा0 श्री धीरज गुर्जर, पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष भवननाथ पासवान, विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।


इस अवसर पर संयुक्त रूप से प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय व प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में एकत्रित हुए हजारों लोग हाथों में तख्तियाँ व तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए शहीद स्मारक पहुँचे, जहाँ सभी सम्मानित नेताओं ने अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, रोशन सिंह व राजेन्द्र लाहिड़ी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की।
इस अवसर पर श्री अविनाश पांडे ने कहा कि देश पर अपना सब कुछ निछावर कर देने वाले अमर शहीदों के योगदान का देश सदैव ऋणी रहेगा। श्री पाण्डेय ने कहा कि पूरा अगस्त माह क्रांति का माह है 1942 में इसी माह में भारत छोड़ो आंदोलन के क्रांतिकारी नारों से पूरा देश गूंज उठा था।
श्री अजय राय ने अपने सम्बोधन में कहा कि हँसते-हँसते अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को हम भावभीनि श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं एवं युवा पीढ़ी का आवहन करते हैं कि वह अपने जीवन में देश के प्रति वही भाव पैदा करे जो हमारे क्रांतिकारियों में था।


इस मौके पर नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा ने कहा कि यह अमर शहीदों का संघर्ष ही था जिसने देश को न सिर्फ अंग्रेजों से आजाद कराया बल्कि पूरे देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया।
कार्यक्रम के संयोजक मो० हनीफ खान ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया और जय हिन्द यात्रा में शामिल हुए सभी देशभक्तों का धन्यवाद अदा किया। इस पुनीत अवसर पर अतिथियों द्वारा आम का वृक्ष लगाकर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया।
इस मौके पर पुराने कांग्रेस नेता चचा अमीर हैदर , पूर्व विधायक इंदल रावत, प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्षगण दिनेश कुमार सिंह, शरद मिश्रा, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, निवर्तमान प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह चौहान, उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक डॉ0 प्रमोद कुमार पाण्डेय, प्रदेश प्रवक्ता डॉ0 उमा शंकर पाण्डेय, प्रियंका गुप्ता, सचिन रावत, जिलाध्यक्ष रूद्र दमन सिंह उर्फ बब्लू, महानगर दक्षिण अध्यक्ष डा० शहजाद आलम, महानगर उत्तरी अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव अंकित तिवारी, राजेश सिंह काली, आसिफ रिजवी रिंकू, एनएसयूआई मध्य जोन के अध्यक्ष अनस रहमान, राजेश जायसवाल, अहमद मियाँ सदर, नीलम सिंह, कैप्टन वंशीधर मिश्रा, जूलूसे मोहम्मदी तथा युवा नेता आर्यन मिश्रा, मो० जाबिर, महेश लोधी, आशीष सिंह एडवोकेट, मो० एजाज खान ‘‘बॉबी’’, जीशान खान, मो० फैजान, तनवीर फातिमा, मो० राशिद हाशिमी, मो० आरिफ, प्रेम कुमार साहू, जहाँआरा, पप्पू गुप्ता, शराफत अली, मो० मतीन, मो० रशीद, मो० हाशिम सिद्दीकी, मो० कमाल नदवी, प्रेम कुमार गुप्ता, सैय्यद इमरान अली, मो० आबिद, नफीस अकमल, अब्दुल रहमान, व मो० अमीन, यश गौड़, विजय यादव, कामरान सिद्दीकी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

शाहजहांपुर पुलिस की सघन चेकिंग, 591 व्यक्तियों का हुआ सत्यापन

शाहजहांपुर। मो0आफाक । शाहजहांपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *