ललितपुर। सूरज सिंह राजपूत । उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जॉन की महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह अमृत भारत रेलवे स्टेशन ललितपुर जंक्शन पर सुबह विशेष निरीक्षण सैलून से 10-10 पर पहुंचकर महाप्रबंधक ने अमृत भारत योजना के तहत किए गए विकास कार्यों का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने डिप्टी स्टेशन मास्टर कक्ष, वेटिंग हॉल, महिला वेटिंग हॉल और गुड्स शेड जैसी सुविधाओं की समीक्षा की। नवीन निर्माण किए गए भवन के सामने प्लेटफार्म नंबर एक पर चार महीने से खुदे पड़े प्लेटफार्म के कुछ हिस्से को देखकर काफी नाराजगी जाहिर की और निर्माण विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 2 दिन में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं डस्ट डिविजनल सिग्नल एंड टेलीकॉम इंजीनियर उत्तर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश भी दे डाले । लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिर्फ यह एक दिखावा किया गया है सिर्फ सुधार के ही आदेश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने जाखलौन/धौर्रा खंड की तीसरी लाइन के कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही धौर्रा, जाखलौन और आगासोद स्टेशन का निरीक्षण कर ओएचई और कट-कनेक्शन संबंधी कार्यों की जानकारी ली ।
महाप्रबंधक ने कहा कि इन निरीक्षणों और विकास कार्यों का उद्देश्य यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं और सुरक्षित यात्रा वातावरण प्रदान करना है। यात्री सुविधा और सुरक्षा उत्तर मध्य रेलवे की सर्वाेच्च प्राथमिकता है । और इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक/निर्माण एस.के. गुप्ता, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक जे. संजय कुमार, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर/निर्माण आर.आर. लाजरस, उप मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर/निर्माण आशीष सैनी, उप मुख्य इंजीनियर/निर्माण अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित रहे।