दादामियॉं के 118वें उर्स का हुआ शानदार आग़ाज़

लखनऊ। हज़रत ख्वाजा मोहम्मद नबी रज़ा शाह दादा मियॉं के 118वें सालाना उर्स के आग़ाज़ निहायती शान ओ शौकत के साथ शुरु हुआ। दादा मियॉं दरगाह पर हर मज़हब और क़ौम के लोग बड़ी तादाद में शिरकत करते है । उर्स में पूरे देश से अक़ीदतमंद हाज़िरी देने आते है। हज़रत सबाहत हसन शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार देश के अलग-अलग शहरो से आने वालों के लिए खास इंतज़ामात किये गये है जिसमें सरकार ने भी काफी सहयोग किया है ।

दादामियॉं के किरदार और अख्लाक़ की रोशनी आज भी अक़ीदतमंदों को उनके दरबार में खींच लाती है । दादामियॉं का 5 रोज़ा उर्स 15 सिंतबर से 19 सितंबर तक माल एवेन्यू , लखनऊ में होगा । 5 रोज़ा कार्यक्रम की विस्तृृत जानकारी देते हुए हज़रत सबाहत हसन शाह ने बताया कि 15 सिंतबर को सुबह 6 बजे क़ुरआन ख्वानी, 8-30 पर मीलाद शरीफ , 11 बजे तरही मुशायरा । 16 ंिसतबर को शाम पांच बजे जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा सरकारी चादर , 8-30 बजे हल्का-ए-ज़िक्र , रात 9 बजे महफिले समा। 17 सितंबर को पूरे दिन आम चादर पोशी , 11वॉं आलमी सेमिनार , महफिले समा । 18 सिंतबर को सुबह 10-30 बजे क़ुल शरीफ , सुबह 11-30 बजे रंग महफिल, हल्का-ए-ज़िक्र रात 8-30 बजे, रात 9-30 बजे महफिले समा। 19 सितंबर को सुबह 10-30 बजे , रंगे महफिल सुबह 11-30बजे, गुस्ल शरीफ व संदल शरीफ शाम 5 बजे, गैर तरही मुशायरा रात 9 बजे आयोजित किया जाएगा ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

अखिलेश यादव बने सरदार…………….

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय, लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया सभागार में आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *