Breaking News
सांकेतिक तस्वीर

बिहार में सत्ता बदलते ही दिल्ली की सरकार भी गिर जायेगी- शाहनवाज़ आलम

नयी दिल्ली। बिहार में राजग के हारते ही केंद्र की मोदी सरकार भी अल्पमत में आ जायेगी। बिहार की जनता को एक वोट से दो जनविरोधी सरकारों को बदलने का अवसर मिला है जिसे लोग गवाएंगे नहीं। ये बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव शाहनवाज़ आलम ने साप्ताहिक स्पीक अप कार्यक्रम की 219 वीं कड़ी में कहीं।
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि जदयू को भाजपा ने अंदर ही अंदर तोड़ दिया है। जिससे जदयू के पिछड़े-दलित विधायकों, जमीनी नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी गुस्सा है। एनडीए के चुनाव हारते ही जदयू का अंतरविरोध और बढेगा जिससे 240 सीटों वाली भाजपा की मोदी सरकार अल्पमत में आ जाएगी ।
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि भाजपा अगर सत्ता में आती है तो वो सीमांचल और बंगाल के कुछ हिस्सों को काटकर केंद्र शासित राज्य बनाने का प्रयास करेगी। जिससे इन इलाकों के लोगों की राजनैतिक हैसियत ख़त्म हो जायेगी। जैसा कि कश्मीर में हुआ है। इसलिए बिहार के राजनैतिक हैसियत और उसकी अस्मिता को बरकरार रखने के लिए भी राजग सरकार को सत्ता से हटाना ज़रूरी है।
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इंडिया गठबंधन ने सरकार बनने पर मुस्लिम उपमुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया है। इस निर्णय से अन्य राज्यों में भी बनने वाली सेक्युलर सरकारें ज़्यादा समावेशी और प्रतिनिधित्वकारी होंगी। इससे मुसलमानों का राजनीतिक सशक्तिकरण बढेगा।
शाहनवाज़ आलम ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर अति पिछड़े समुदायों के खिलाफ़ होने वाली हिंसा से बचाव के लिए क़ानून बनाने की घोषणा अतिपिछड़े वर्गाे के सामाजिक और राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि दलित वर्गाे के खिलाफ होने वाली मनुवादी हिंसा को रोकने के लिए राजीव गांधी की सरकार ने ही क़ानून बनाया था। ऐसे में अतिपिछड़ों की सुरक्षा के लिए क़ानून बन जाने के बाद अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए क़ानून बनाने का भी रास्ता खुलेगा।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

खेल और समाज सेवाओं में सक्रिय नेतृत्व का मिला सम्मान

मुंबई। राष्ट्रीय राजनीति और संगठन निर्माण में सक्रिय अहम भूमिका निभा रहे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(अजित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *