नई दिल्ली । दिल्ली के कई प्राईवेट स्कूलों को उड़ाने की धमकी मिली । दिल्ली फ़ायर सर्विस के एक अधिकारी के अनुसार दिल्ली के दो निजी स्कूलों को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अधिकारी ने बताया कि आरके पुरम के डीपीएस स्कूल में सुबह सात बजकर छह मिनट और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल में सुबह छह बजकर 15 मिनट पर बम की धमकी वाले फ़ोन आए।
इन धमकियों के बाद फ़ायर सर्विस के अधिकारी, डॉग स्क्वाड, बम का पता लगाने वाली टीम और स्थानीय पुलिस स्कूलों में पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया।
