Breaking News

अपने दायित्व की पूर्ति हेतु प्रत्येक नागरिक करें ईमानदारी, कौशल एवं तत्परता के साथ कार्य – मौर्य

लखनऊ । उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग के कार्यक्रमों की झांसी मण्डल की मंडलीय समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार झांसी में मंडल के ब्लॉक प्रमुख एवं खंड विकास अधिकारियों के साथ आयोजित की गई।
मंडल में ग्राम्य विकास विभाग के अंतर्गत कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हमारा लक्ष्य भ्रष्टाचार पर पूर्ण रूप से नियंत्रण रखते हुये अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित कराना है ,जिससे इन योजनाओं का लाभ पाकर लाभार्थी अपना विकास करते हुए समाज एवं देश की उन्नति में सहयोगी बन सके।
उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण की समस्त योजनाओं को धरातल पर नजर आनी चाहिए। उन्होंने झांसी मंडल के तीनों जनपदों के निवासियों से अपील की ,कि सभी के भीतर काम करने की प्रवृत्ति जागृत होनी चाहिए ,हमें इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत लोगों को अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति जागरूक किया जाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं के साथ साथ पुरुष भी एकजुट होकर कार्य करते हुए विकास पथ पर आगे बढ़े तथा समाज एवं देश को नवीन ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अपना सहयोग प्रदान कर सकें।
उन्होंने कहा की गांव में रहने वाले लोगों की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक शुक्रवार को मंडल के सभी विकास खंडों की 2 ग्राम पंचायतों में ग्राम चैपालो का आयोजन किया जा रहा है, इस चैपाल में ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों की समस्याओं को संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा सुना जाता है, तत्पश्चात उन समस्याओं का निराकरण भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि विकासखंड स्तर पर आयोजित इन चैपालों के रोस्टर की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जाए, जिससे चैपाल के समय वह भी उपस्थित रह सकें तथा लोगों की समस्याओं के निराकरण का अवलोकन भी कर सकें।
खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन हेतु संबंधित खंड विकास अधिकारी ब्लॉक प्रमुखों के साथ निरंतर संवाद करते रहे एवं समय≤ पर खंड विकास अधिकारी ब्लॉक प्रमुखों का सहयोग एवं मार्गदर्शन अनिवार्य रूप से लें। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में लाभार्थीपरक योजनाओं से लाभान्वित ,सभी पात्र लाभार्थियों की सूची ब्लॉक प्रमुखों को उपलब्ध कराएं, जिससे क्षेत्र भ्रमण के समय जनप्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो।
उन्होंने कहा कि झांसी मंडल के प्रत्येक विकासखंड में खंड विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी , ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, एवं ग्रामीण क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक अनिवार्य रूप से करें ।बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा इंगित कराई गई समस्याओं की पंजीकरण सूची तैयार कर जिला प्रशासन के संज्ञान में आवश्यक रूप से लाई जाए जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान पारदर्शिता एवं स्पष्ट रूप से पूर्ण हो सके, स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलना ही चाहिए, जिससे कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति विकास की मुख्यधारा से वंचित ना रह सके।
उप मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों मे मनरेगा के अंतर्गत बनाए गए तालाबों/अमृत सरोवरो के किनारे वृहद वृक्षारोपण कराया जाए ,जिससे तालाब के किनारे जल स्रोतों में वृद्धि हो सके एवं वृक्षारोपण से तालाब के आसपास का वातावरण भी स्वास्थ्यवर्धक बन सके, इस कार्य में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि तालाबों के किनारे वृक्षारोपण होने से आसपास के कृषकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विकास भवन सभागार, झांसी में जनप्रतिनिधियों के साथ, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को घर की प्रतीकात्मक चाभियाँ, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन तहत गठित स्वयं सहायता समूहों की उत्कृष्ट कार्य करने लाली महिलाओं व बैंक सखी , विद्युत सखी आदि लोगों को प्रशस्ति पत्र वितरित कर संवाद किया और कहा कि वे इसी प्रकार ईमानदारीपूर्वक ,लग्न एवं मेहनत के साथ कार्य करें
बैठक में जिलाधिकारी झांसी रविंद्र कुमार द्वारा उप मुख्यमंत्री को जनपद झांसी में मनरेगा के तहत कराए गए विकास कार्य कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को रखा गया समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को उप मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया। इस दौरान मौर्य ने समूह की महिलाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि वे इसी प्रकार इमानदारीपूर्वक लग्न एवं मेहनत के साथ कार्य करें।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

अटल जी सुशासन के संवाहक और महान राष्ट्रवादी थे -केशव प्रसाद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अटल जी का जीवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published.