करेंट मीडिया न्यूज मलिहाबाद
शहज़ाद अहमद खान
मलिहाबाद । मलिहाबाद लखनऊ खेत की जुताई कर रहे किसान पर ट्रैक्टर पलटने से वह दबकर गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने घायल को नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया जहाँ उसकी मौत हो गई । मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है ।
परिजनों के अनुसार थाना रहीमाबाद के धर्मेंद्र कुमार 35 वर्ष पुत्र बृजलाल निवासी संतनगर खड़वा निवासी देर शाम अपने खेत में जुताई का कार्य कर रहे थे की तभी अचानक ट्रैक्टर पलटने से वह उसके नीचे दब गए। चीख पुकार सुनकर अन्य खेतों में काम कर रहे किसानो ने घायल को ट्रैक्टर के नीचे से निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया । जहाँ इलाज के दौरान क़िसान की मौत हो गई । मृतक के परिवार में माता विजय लक्ष्मी सहित उसकी पत्नी निशा सहित दो पुत्रिया अनन्या, शिल्पी व एक पुत्र राजू है सभी का रो रोकर बुरा हाल है।