Breaking News

महिला सशक्तिकरण और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान वाला बजट -राज्यपाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा में पेश राज्य सरकार के बजट-2025 पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बजट को प्रदेश के विकास और आम लोगों के हितार्थ बताया, जिसमें सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रावधान किए गए हैं।
राज्यपाल जी ने कहा कि बजट का फोकस प्रमुख रूप से इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, गरीबों, युवाओं, किसानों, महिलाओं, उद्यमियों और व्यापारियों के कल्याण पर है। उन्होंने महिला और श्रमिक कल्याण के लिए किए गए प्रावधानों को सराहा, जिससे महिला सशक्तिकरण और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान को बल मिलेगा।
राज्यपाल जी ने बताया कि बजट में कानून व्यवस्था में सुधार, निवेश वृद्धि, और वायु, जल, सड़क, और रेल नेटवर्क की कनेक्टिविटी पर जोर दिया गया है, जो प्रदेश की समृद्धि और कल्याण में सहायक होगा।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

खाद के लिए किसान व ग्रामीण बाबू की मनमानी से परेशान

ललितपुर। सूरज सिंह । पूरे प्रदेश में किसान खाद को लेकर पिछले काफी समय से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *