Breaking News

राज्यपाल ने उत्तराखण्ड राज्य के स्थापना दिवस पर दी हार्दिक बधाई

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने उत्तराखण्ड राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड के लोगों के सुख, शांति, समृद्धि एवं सतत प्रगति की कामना करते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
अपने बधाई संदेश में राज्यपाल जी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड अपने अनुपम प्राकृतिक सौन्दर्य, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, जीवंत लोक परम्पराओं एवं जनजीवन की सादगी के लिए सम्पूर्ण भारतवर्ष में एक विशिष्ट पहचान रखता है। उन्होंने कहा कि गंगा और यमुना जैसी पवित्र नदियों की उद्गम स्थली होने के साथ-साथ केदारनाथ, बद्रीनाथ, हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे तीर्थस्थलों की आध्यात्मिक आभा ने उत्तराखण्ड को भारत की आध्यात्मिक चेतना के प्रमुख केन्द्र के रूप में प्रतिष्ठित किया है।
राज्यपाल जी ने कहा कि उत्तराखण्ड के लोगों की परिश्रमशीलता, अनुशासन, समर्पण एवं राष्ट्रभक्ति प्रेरणादायी  है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रदेश की जनता अपने सामूहिक प्रयासों से राज्य को विकास और समृद्धि के नए आयामों तक पहुँचाएगी।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए साफ़ नियत और कठिन परिश्रम ज़़रुरी-वसीम अख्तर

लखनऊ। करन्ट मीडिया । इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ ने आज अपने 33वें स्थापना दिवस का भव्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *