Breaking News

राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का गुजरात भ्रमण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं राज्य विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज गांधीनगर स्थित इन्फ्लिबनेट सेंटर का भ्रमण किया। इन्फ्लिबनेट, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) का एक स्वायत्त अंतर-विश्वविद्यालय केंद्र है, जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों के पुस्तकालयों का आधुनिकीकरण करना तथा सूचना संसाधनों को डिजिटल माध्यम से सुगम और सुलभ बनाना है।
राज्यपाल जी के साथ उत्तर प्रदेश राज्य के तीन प्रमुख तकनीकी विश्वविद्यालयों हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय, कानपुर, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर के कुलपति भी इस भ्रमण में सम्मिलित हुए। इस प्रथम चरण में इन्फ्लिबनेट की कार्यप्रणाली, संसाधनों तथा डिजिटल सेवाओं की जानकारी प्राप्त की गई। इन्फ्लिबनेट के माध्यम से पुस्तकों के प्रकाशन से लेकर शोध, ई-संसाधन एवं लाइब्रेरी नेटवर्किंग जैसी महत्वपूर्ण सूचनाएं एक ही मंच पर उपलब्ध हैं।
राज्यपाल जी ने इस अवसर पर यह अपेक्षा व्यक्त की कि उत्तर प्रदेश के समस्त राज्य विश्वविद्यालय इस आधुनिक सूचना तंत्र का भरपूर लाभ लें। आगामी द्वितीय चरण में, अन्य राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपति इन्फ्लिबनेट का भ्रमण करेंगे और इस उन्नत प्रणाली के साथ अपनी सहभागिता को मजबूत करेंगे। साथ ही, उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों और इन्फ्लिबनेट के बीच विभिन्न सहयोगात्मक विषयों पर एमओयू (समझौता ज्ञापन) भी हस्ताक्षरित किए जाएंगे।
यह पहल राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और शोध के स्तर को नए आयाम प्रदान करेगी।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

वित्त मंत्री व सांसद ने बांटे नियुक्ति पत्र

शाहजहांपुर। मो0आफाक। विकास भवन सभागार में नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आयुष चिकित्सकों के लिए …

Leave a Reply

Your email address will not be published.