Breaking News

बेटियों को एच0पी0वी0 वैक्सीन लगवाना हर परिवार की जिम्मेदारी – राज्यपाल

लखनऊ । प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर में आयोजित एक समारोह में टी0बी0 मुक्त अभियान, आंगनबाड़ी सशक्तिकरण, सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण सहित अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित एवं सम्मानित किया गया।
राज्यपाल जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री जी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’’ आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का जीवन गरीबों की सेवा के लिए समर्पित रहा है। उनकी पहल पर आयुष्मान भारत योजना से हृदय, कैंसर, ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में गरीबों को आर्थिक मदद मिल रही है।

आज एक नई योजना ‘‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ प्रारंभ हुई है, जिसके अंतर्गत विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी से स्वास्थ्य परीक्षण कराने का अनुरोध किया और महिलाओं से विशेष रूप से आह्वान किया कि वे अवश्य इन शिविरों में जाएं और सशक्त नारी के मनोबल के साथ अपनी देखभाल करें।
राज्यपाल जी ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव जरूरी है। ऐसे में 9 से 14 वर्ष की बेटियों को एचपीवी वैक्सीन जरूर लगाई जाए, क्योंकि यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा की गारंटी है।
समारोह में सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु टीकाकरण कराने वाली दस किशोरियों को मंच से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्यपाल जी की प्रेरणा से आज जनपद में कुल 410 किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन लगाई है, जिसमें 300 छात्राओं को वैक्सीन जिला प्रशासन कानपुर नगर तथा 110 छात्राओं को वैक्सीन छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के सौजन्य से लगायी गयी है।
इस अवसर पर राज्यपाल जी ने नून नदी के जीर्णाेद्धार में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच महिलाओं को भी सम्मानित किया। इसके साथ ही कानपुर नगर के 300 आंगनबाड़ी केंद्रों और कानपुर देहात के 200 आंगनबाड़ी केंद्रों को प्री-स्कूल किट व मेडिकल किट प्रदान की गई। टी0बी0 मुक्त भारत अभियान के तहत 750 मरीजों को पोषण पोटली दी गई। स्वामी विवेकानंद योजना के अंतर्गत 700 छात्राओं को टैबलेट मिले। इसके अलावा आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के ऋण स्वीकृति पत्र, पीएम सूर्य घर योजना के प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पत्र और सीएम युवा उद्यमी अभियान के अंतर्गत ई-ऑटो का वितरण किया गया।


कार्यक्रम में जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री जितेंद्र प्रताप सिंह और सीडीओ कानपुर नगर श्रीमती दीक्षा जैन को सफल आयोजन हेतु राज्यपाल जी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। जिलाधिकारी ने राज्यपाल जी को ओडीओपी उत्पाद लेदर पर कार्विंग (चमड़े पर नक्काशी) और स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार खान-पान से संबंधित किट भेंट की।
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों ने फैशन शो सहित विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और नून नदी के जीर्णाेद्धार से संबंधित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
समारोह में सांसद श्री देवेंद्र सिंह भोले, सांसद श्री रमेश अवस्थी, विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, विश्वविद्यालय के कुलपति श्री विनय कुमार पाठक, जिलाधिकारी कानपुर नगर श्री जितेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी कानपुर देहात श्री कपिल सिंह, सीडीओ कानपुर नगर श्रीमती दीक्षा जैन और सीडीओ कानपुर देहात लक्ष्मी नागप्पन की उपस्थिति रही।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

पीएम मोदी के जन्मदिवस पर लखनऊ में “सेवा पखवाड़ा” का शुभारंभ

लखनऊ। विश्वप्रसिद्ध भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के पावन अवसर पर बुधवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *