Breaking News

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में सीरत-ए-नबी सप्ताह का भव्य उद्घाटन

सैय्यद अतीक उर रहीम/ संवाददाता
अलीगढ़ करेंट मीडिया न्यूज

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की सीरत कमेटी के तत्वावधान में हर साल की तरह इस वर्ष भी 24 से 29 अक्तूबर 2025 तक ‘‘सीरत-ए-नबी ﷺ सप्ताह‘‘ के अवसर पर एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरुआत शुक्रवार को यूनिवर्सिटी के ऐतिहासिक स्ट्रेची हॉल में की गई। इस अवसर पर कक्षा एक से आठवीं तथा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं के बीच क़िराअत, नात-ख़्वानी, तक़रीरी, तहरीरी और सीरत क्विज़ जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सुन्नी दीनियात विभाग के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद राशिद ने कहा कि यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय की पुरानी परंपरा का हिस्सा है। इसका मूल उद्देश्य छात्रों में सीरत -ए-तैयबा से वास्तविक परिचय कराना, नैतिक प्रशिक्षण को प्रोत्साहित करना और सीरत-ए-रसूल ﷺ की रोशनी में चरित्र निर्माण करना है।
उन्होंने स्वागतीय भाषण देते हुए कहा कि आज के समय में छात्रों में उच्च नैतिक मूल्यों और उत्तम चरित्र की आवश्यकता है, और यह तभी संभव है जब हम अपनी जिंदगी को किसी प्रणाली के तहत चलाएं और वह प्रणाली शरीअत की प्रणाली है।
उन्होंने आगे कहा कि जिस कानून का हम पालन करते हैं, उसे जानना और उससे प्रेम करना आवश्यक है। विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य ही यह था कि छात्रों में धार्मिक रुझान और दीन से लगाव पैदा किया जाए ताकि वे सीरत -ए- रसूल के मार्ग पर चलकर समाज के अच्छे नागरिक बन सकें।
मुख्य अतिथि डॉ. रज़ी-उल-इस्लाम नदवी, सचिव, जमाअत-ए-इस्लामी हिंद, दिल्ली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सीरत की महफ़िल में शामिल होना और सीरत पर बातचीत करना एक बड़ा सम्मान है, विशेष रूप से यदि यह आयोजन मुस्लिम यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में हो। उन्होंने कहा कि सर सैयद अहमद ख़ाँ को सीरत ए-रसूल ﷺ और मोहब्बत-ए-रसूल ﷺ से गहरा लगाव था। उनकी रचना ख़ुतबात-ए-अहमदिया इसका स्पष्ट प्रमाण है।
डॉ. नदवी ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के स्ट्रेची हॉल में सीरत-ए-नबी ﷺ कार्यक्रम की सदी पुरानी परंपरा रही है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के अनेक प्रमुख उलेमा भाग लेते रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोहम्मद से मोहब्बत का इज़हार सिर्फ़ जलूस, झंडे या बैनर से नहीं, बल्कि अमल से किया जाना चाहिए।
उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन को सुझाव दिया कि हर साल सीरत के विषय पर बेहतरीन लेख और किताब पर अवॉर्ड दिया जाए तथा रजिस्ट्रार से आग्रह किया कि विश्वविद्यालय परिसर में सीरत कमेटी का स्थायी गठन किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सीरत समारोहों को सर सैयद डे की तरह बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाना चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. आसिम ज़फर ने कहा कि यह अल्लाह का शुक्र है कि हमें उम्मत-ए-मोहम्मद में पैदा किया गया ऐसी उम्मत में जिसकी तमन्ना खुद पैग़ंबरों ने की थी। अल्लाह ने हमें एक विशेष उद्देश्य के लिए चुना है। उन्होंने कहा कि आज उम्मत की पिछड़ने की वजह सीरत-ए-मुस्तफ़ा और उनकी शिक्षाओं से दूरी है। जब हम डॉक्टर, इंजीनियर या अन्य प्रोफेशनल में जाएं और सीरत -ए- रसूल से अपने रिश्ते को मजबूत करेंगे, तभी अपने-अपने क्षेत्र के इमाम( विशेषज ) बन सकेंगे।
प्रो. ज़फर ने डॉ. नदवी के सुझाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय इस दिशा में गंभीरतापूर्वक विचार और कार्य करेगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता फ़ैकल्टी ऑफ़ थियोलॉजी के डीन प्रो. मोहम्मद हबीबुल्लाह ने की। उन्होंने अपने सदारती खिताब में कहा कि रसूल अल्लाह की शख्सियत का सबसे अहम पहलू उच्च नैतिकता है। उन्होंने केवल नैतिकता की बातें नहीं कीं, बल्कि उसे अपने जीवन में अमल कर दिखाया। दुश्मनी के बावजूद मक्का के लोगों ने उन्हें सादिक़ और अमीन का। लक़ब दिया। संयम उनकी सर्वाेत्तम मिसाल हैं, सीरत की किताबें इस बात के उदाहरणों से भरी पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे अच्छे चरित्र, सब्र और सहनशीलता के साथ समाज में एक बेहतरीन मिसाल पेश करें।
कार्यक्रम में डॉ. दीनियात विभाग के शिक्षक मोहम्मद आसिम ने इज़हार-ए-तशक्कुर (धन्यवाद ज्ञापन) प्रस्तुत किया, जबकि निज़ामत के फ़रायज़ (संचालन) विभाग के शिक्षक डॉ. रेहान अख्तर ने अदा किए।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

सुल्तान जहां बेगम और तालीम-ए-निस्वां पर सेमिनार का आयोजन

लखनऊ। मौलाना आज़ाद मेमोरियल अकादमी लखनऊ के तत्वावधान में सर सैयद की जयंती के अवसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *