ललितपुर। सूरज सिंह । बीती देर रात राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिलाध्यक्ष की कार अनियंत्रित होकर तुवन चौराहा पर विद्युत पोल के बाद डिवाइडर से जा टकराई। हालांकि इस हादसे में किसी की मौत तो नहीं हुई, लेकिन कार सवार समेत दो घायल अवश्य हुये, जिन्हें एम्ब्युलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि टक्कर लगने के बाद कार में मौजूद सभी एयरबैग खुल गये। अब पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।
हाल ही में राष्ट्रीय लोक दल के युवा जिलाध्यक्ष बने तालाबपुरा निवासी पुरुषोत्तम कुशवाहा उर्फ परशु भैया जो कि सफेद कपड़ों से पहचाने जाते हैं। परशु कुशवाहा रविवार को घूमने के लिए अपनी नेक्सोन कार संख्या यू.पी.94 ए.एफ. 8832 लेकर जाखलौन की ओर घूमने गये हुए थे। वह देर शाम साढ़े सात बजे के दरम्यान जाखलौन से लौट रहे थे। जहां से युवा जिलाध्यक्ष परशु कुशवाहा गायों को कार की डिग्गी में लेकर मुख्यालय स्थित वर्णी कॉलेज के पास पशु अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां एक घायल गौवंश को उपचार के लिए भर्ती किया गया। समय व्यतीत होते-होते रात करीब 11.45 से 12 बजे के मध्य परशु कुशवाहा अपने साथ गोविन्दनगर निवासी देवेन्द्र कुशवाहा उर्फ चंगे के साथ स्टेशन की ओर से कार को तेज़ रफ्तार से भगाते हुये लौट रहे थे। तभी तुवन चौराहा पहुंचते ही तेज़ रफ्तार से भाग रही कार पहले चौराहे पर बने विद्युत पोल के चबूतरे से टकराई और फिर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर चकनाचूर हो गयी। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि कार के अंदर मौजूद सभी एयरबैग खुल गये। इस घटना में परशु कुशवाहा के साथ कार में मौजूद देवेन्द्र कुशवाहा उर्फ चंगे को सिर में चोट आयी। कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर हुए इस हादसे को देखकर तत्काल पुलिस कर्मी मौके पर जा पहुंचे, जिन्होंने डायल 108 एम्ब्युलेंस के जरिए दोनों कार सवारों को प्राथमिक चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल भेजा।

घटना के बाद मौके पर खड़ी क्षतिग्रस्त कार