लखनऊ। बुराई पर अच्छाई की जीत के पावन पर्व होली के अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि रंगों का यह त्यौहार आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि और अपार खुशियां लाए।
श्री राय ने कहा हमें होली के इस पावन पर्व के अवसर पर नफरत, घृणा, अहंकार एवं बुराइयों का दहन कर सामाजिक सद्भाव और भाईचारे तथा मोहब्बत को आत्मसात करने की आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री डॉ0 सी0पी0 राय, वाइस चेयरमैन श्री मनीष श्रीवास्तव हिंदवी सहित समस्त कांग्रेसजनों ने होली के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
Current Media