सूडान । सूडान पिछले कुछ दिनों से लगतार चर्चा में बना हुआ है वहाॅं सेना और अर्द्धसैनिक बलों के बीच भीषण संर्घष चल रहा है जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई है। सेना और अर्द्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच चल रहे हथियारबंद संघर्ष के दौरान एक अमेरिकी राजनयिक काफिले पर भी हमला हुआ है। हालांकि इसमें किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘‘ये लापरवाही भरी कार्रवाई है। निश्चित तौर पर ये गैर जिम्मेदाराना है और असुरक्षित है। इससे पहले खबर थी कि सूडान में ईयू के राजदूत एडेन ओ‘हारा पर खार्तूम स्थित उनके घर पर हमला किया गया था। हालांकि आयरलैंड के विदेश मंत्री माइकल मार्टिन ने बताया कि ओ‘हारा को ज्यादा चोट नहीं आई है। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक सूडान में सेना और अर्द्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्स के बीच तीन दिन से चले आ रहे संघर्ष में 185 लोग मारे गए हैं और 1800 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
Check Also
राज्यपाल “संगम-2024 संस्कृतियों का महाकुंभ“ कार्यक्रम में हुईं सम्मिलित
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आयोजित दो दिवसीय “संगम 2024 …