ललितपुर। सूरज राजपूत। कौमी एकता की प्रतीक संस्था हिन्दी उर्दू संगम के तत्वावधान में कचहरी परिसर में नर्सिंग रामलीला के पूर्व निदेशक स्व.सुंदरलाल कुशवाहा पूर्व प्रधानाचार्य एवं समाजसेवी की 29वीं पुण्यतिथि के मौके पर वरिष्ठ कवित्री सुमनलता शर्मा चांदनी की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसका सफल संचालन संस्था के अध्यक्ष रामकृष्ण कुशवाहा एड.ने किया। उन्होंने अपने पिता एवं गुरु को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह तो एक मुसाफिर थे, वापस अपने घर गए। जिस जहां से आए थे वह वहां लौटकर उधर गए। रामस्वरूप नामदेव अनुरागी ने शेर पढ़ते हुए कहा पनघट पर कितने घट गए यह पनघट को पता नहीं मरघट में कितने शव आए की मरघट को पता नहीं। किशन सिंह बंजारा ने रचना पेश करते हुए कहा देशभक्त हो नहीं सकता दुश्मन से जो प्यार करें ऐसे गद्दारों को भारत की माटी क्यों स्वीकार करें। राधेश्याम ने गजल पेश करते कहा हर एक जुबान पर चर्चा है आजकल माहौल इस जहा का न बिगड़ा है आज तक। अध्यक्षता वरिष्ठ कवित्रीय सुमनलता शर्मा चांदनी ने रचना पेश करते कहा कि अंबर का आंचल ओढ़ के में धरती की गोद में सोता हूं जब याद करोगे आप मुझे अक्सर में याद में आऊंगा। इस दौरान सुरेश कुमार भार्गव, रामप्रकाश शर्मा, गोरेलाल, प्रमोद कुमार श्रीवास, पीयूष कुमार, राजीव चौधरी, राजीव बड़े , प्रजल चौधरी, गणेश राम, मीरा नामदेव, रामदेवी कुशवाहा, रोहित कुशवाहा बृजेश श्रीवास्तव राजाराम खटीक एड., पुरुषोत्तम नारायण पस्तोर, एम.आर.खान आदि मौजूद रहे। अंत में अध्यक्ष रामकृष्ण कुशवाहा एड. ने उपस्थित कवियों ,शायरों व श्रोताओं का आभार जताया।

कार्यक्रम के दौरान मौजूद शायर व कवि