लखनऊ। प्रदेश की भाजपा सरकार में मंत्री आशीष पटेल ने यदि भ्रष्टाचार किया है तो प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी हिम्मत दिखाते हुए उन्हें अपने मंत्रीमण्डल से बर्खास्त करें और यदि मंत्री आशीष पटेल जी सही हैं और सरकार एसटीएफ और सूचना निदेशक मिलकर उन्हें प्रडताडित कर रहे हैं और उनमें जरा सा भी स्वाभिमान हो तो उनके और अनुप्रिया पटेल जी को इस अपमान करने वाली भाजपा सरकार को तत्काल छोड़ देना चाहिए। इसका कांग्रेस पार्टी स्वागत करेगी। उक्त बातें आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय जी ने पत्रकारों के समक्ष दिया।
प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने प्रदेश की भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 में जबसे योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है नीचे से लेकर ऊपर तक बहुत बडे़ पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त हो गया है, जिससे प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है कि भाजपा सरकार में मंत्री आशीष पटेल कीे रिश्तेदार और विधायिका पल्लवी पटेल ने उनके ऊपर तमाम तथ्यों के साथ दावा करते हुए आरोप लगाया पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ना तो उनकी जांच कराने को तैयार हैं और ना ही मंत्री को बर्खास्त कर पा रहे हैं। जबकि मंत्री ने सीधे-सीधे योगी जी के दो खास सिपहसालार एसटीएफ चीफ अमिताभ यश और सूचना निदेशक शिशिर सिंह पर खुले आम आरोप लगाया है।
अजय राय ने कहा कि मंत्री आशीष पटेल यदि ईमानदार हैं और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है तो उन्हें हिम्मत दिखानी चाहिए कि वह तत्काल इस्तीफा देकर अपने आत्मसम्मान की रक्षा करे और यदि वह ऐसा करते हैं तो कांग्रेस उनका स्वागत करेगी।
प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने भाजपा सरकार की योजना ‘‘जन जीवन मिशन’’ में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत उ0प्र0 में 31 हजार 3 सौ 3 करोड़ के घोटाले की एक जनहित याचिका उच्चन्यायालय के लखनऊ खंडपीठ में दायर की गई है। याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि जलजीवन मिशन के तहत नियम कानून को ताक पर रखकर हजारों करोड़ की बंदरबांट हुई है।
अजय राय ने कहा कि धार्मिक मुद्दों को उठाकर सत्ता में आई भाजपा सरकार के राज में भ्रष्टाचार से धर्म भी अछूता नहीं रहा है। राम मंदिर से शुरू हुआ भ्रष्टाचार बनारस काशी कॉरिडोर होते हुए कुंभ मेले में भी पहुंच गया है। इन सभी जगहों पर सारे ठेके गुजरातियों को दिये गये हैं जो कि पूरी तरह से भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। जो लोग आजादी के पहले से कुंभ का कार्य किया करते थे वह आज पेटी ठेकेदारों के रूप में कार्य कर रहे हैं।
श्री राय ने कहा कि भाजपा की योगी आदित्यनाथ जी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को अब इस प्रदेश की जनता भली भांति पूर्वक समझ चुकी है और अब वह उसे बर्दाश्त नहीं करेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव 2027 में भाजपा को वोट की चोट देकर सत्ता से बाहर करने का काम करेगी।