MP's Delegation

निर्दाेष की हत्या को पूरी मानवता की हत्या मानता है इस्लाम-ओवैसी

नई दिल्ली । पहलगाम हमला और उसके बाद भारत की तरफ़ से हुई कार्रवाई को बताने के लिए बीजेपी सांसद बैजयंत जय पांडा के नेतृत्व में सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल बहरीन पहुंचा। इस प्रतिनिधिमंडल ने बहरीन के कुछ प्रमुख लोगों से बातचीत की है ।
इस बातचीत में शामिल एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, आतंकवादी संगठन भारत में निर्दाेष लोगों की हत्या को सही ठहरा रहे हैं। वह क़ुरान की आयतों का ग़लत संदर्भ दे रहे हैं। हमें इसे ख़त्म करना होगा।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, आतंकवादियों ने हत्या के लिए धर्म का इस्तेमाल किया है। इस्लाम आतंकवाद की निंदा करता है और क़ुरान ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि निर्दाेष की हत्या पूरी मानवता की हत्या के बराबर है।
बहरीन के साथ साथ कुवैत, सऊदी अरब और अल्जीरिया जाने वाले इस प्रतिनिधिमंडल में सांसद निशिकांत दुबे, सांसद फांगनोन कोन्याक, सांसद रेखा शर्मा, सांसद असदुद्दीन ओवैसी, सांसद सतनाम सिंह संधू, गुलाम नबी आज़ाद और पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला शामिल हैं।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

शाहजहांपुर पुलिस की सघन चेकिंग, 591 व्यक्तियों का हुआ सत्यापन

शाहजहांपुर। मो0आफाक । शाहजहांपुर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *