इसराइल । जबसे फिल्स्तीन और इसराईल के बीच सीज़ फायर हुआ है तबसे लगातार इस बात के आरोप इसराईल पर लगाए जा रहे हैं कि इसराइल युद्ध विराम का उल्लंघन कर रहा है जिसमें सैकड़ो फिलस्तीनियों की मौत हो चुकी है। ताज़ा उल्लंघन में इसराइल की सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी इलाकों में एक हवाई हमला किया इस हमले में हिज्बुल्लाह के एक सीनियर कमांडर मारे गए। यह हमला युद्धविराम के बावजूद किया गया।
इसराइल ने हैथम अली अल.तब्तबाई को हिज्बुल्लाह का चीफ ऑफ स्टाफ बताया है। और कहा है कि वह संगठन के एक पुराने सदस्य थे। जिन्होंने कई अहम पदों पर काम किया था।
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं और 28 लोग घायल हुए हैं। हमला घनी आबादी वाले दहियेह इलाके की एक रिहायशी इमारत पर हुआ।
हिज्बुल्लाह ने तब्तबाई की मौत की पुष्टि की है और कहा है कि इसराइल ने यह हमला करके ‘‘लाल रेखा‘‘ पार कर दी है। यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब इसराइल ने उन लोगों और ठिकानों पर कार्रवाई तेज कर दी है जिन्हें वह हिज्बुल्लाह से जुड़ा बताता है।

सांकेतिक तस्वीर
Current Media