Breaking News
एएमपी कांफ्रेस के पदाधिकारी तैयारी करते हुए

बड़ी मुस्लिम एनजीओ कांफ्रेस की मेज़बानी करेगा लखनऊ

लखनऊ। एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स (एएमपी) एक ऐसा संगठन है जो सभी मुस्लिम पेशेवरों और एनजीओज़ के लिए एक ऐसा मंच उपलब्ध कराता है जहाँ वे मुस्लिम समुदाय के चौतरफा विकास और शैक्षिक, सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक क्षेत्र में मुसलमानों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए अपने ज्ञान, बुद्धि, अनुभव और कौशल को साझा करते हैं। एएमपी मुस्लिम समुदाय की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए युवा प्रतिभाओं और बुद्धि को प्रज्वलित करने के लिए प्रेरित करता है।


एएमपी, अनुभवी लोगों के ज्ञान के साथ-साथ प्रतिभाशाली और शिक्षित नैजवान ज़हनों की अपार क्षमता को दिशा प्रदान करके सशक्तिकरण प्राप्त करने की कोशिश करता है। यह समाज के वंचित और उपेक्षित लोगों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता है ।
एएमपी देश के विभिन्न स्थानों पर कांफ्रेस करता रहता है। जिसमें मुस्लिम समुदाय से जुड़े मसलों पर विस्तार से विचार विमर्श करके उनको हल करने का प्रयास करता है । इसी सिलसिले में 15-16 नवंबर 2025 को लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऑफ इण्डिया, ऐशबाग मे कांफ्रेस होने जा रही है । इस कांफ्रेस में पूरे देश से विभिन्न एनजीओ हिस्सा ले रही है। कार्यक्रम की शुरुआत 15 नवंबर को सुबह 9 बजे झंडा रोहण से होगी । कांफ्रेस में विभिन्न वक्ताओं द्वारा विभिन्न मसलों पर चर्चा की जाएगी जिसमें मुख्य रुप से ‘‘मुसलमानों के मौजूदा हालात‘‘ पर प्रोफेसर अमिताभ कुण्डू अपनी बात रखेंगे । इसके अलावा रिटायर्ड आईपीएस निसार अहमद,डा0ज़फर महमूद,डा0फुरक़ान क़मर, तारिक़ सिद्वीकी भी अपने अपने विचार रखेंगे।


कांफ्रेस के आर्गनाइज़र व एएमपी के अध्यक्ष आमिर इदरीसी ने बताया कि हमारी संस्था एक नान प्राफिट संस्था है जो पूरे देश में विशेषरुप से मुस्लिमों की एजुकेशन पर काम करती है । जिसमें गरीब और क़बिल बच्चों की आर्थिक मदद भी करती है । इदीरीसी ने बताया कि लखनऊ में कांफ्रेस को कामयाब करने लखनऊ वालों का विशेष सहयोग मिल रहा है जिसमें मुख्य रुप से मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली , बी0डी0नकवी-रिटायर्ड जज, डा0अहद , डा0 कौसर उस्मान, मुजतबा खान आदि ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

आतंकी हमले में मारे गए स्व0 दिनेश मिश्रा के घर पहुंचे अजय रॉय

लखनऊ। दिल्ली में दो दिन पूर्व हुए आतंकी हमले में मारे गए स्व0 दिनेश मिश्रा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *