Breaking News
सांकेतिक तस्वीर

पाकिस्तान में फ्रंटियर कोर मुख्यालय पर हमला कई की मौत

कराची । पाकिस्तान में कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से हमलों में तेज़ी आई जिसमें काफी लोग मारे जा चुके है । अब पाकिस्तान के पेशावर में फ्रंटियर कोर एफसी मुख्यालय पर सोमवार सुबह एक हमला हुआ जिसमें तीन लोगों की मौत हुई है। पुलिस ने पुष्टि की है कि ख़़ैबर पख़््तूनख़्वाह प्रांत के पेशावर में फ्रंटियर कांस्टेबुलरी मुख्यालय पर चरमपंथियों ने हमला किया है।
हमले के बाद भारी गोलीबारी हुई पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने घटना में तीन एफसी कर्मियों की मौत की पुष्टि की है। पेशावर के पुलिस अधिकारी मियां सईद के मुताबिक हमले के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं है।
वहीं लेडी रीडिंग अस्पताल के प्रवक्ता मोहम्मद आसिम के अनुसारए अब तक पांच घायलों को अस्पताल लाया गया है जिनमें से सभी को मामूली चोटें आई हैं। पेशावर सदर स्थित एफसी मुख्यालय घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जैसे सात रंग मिलकर इंद्रधनुष बनाते हैं, वैसे ही विद्यार्थियों के मन में भी विविध कौशल और प्रतिभाएँ होती -राज्यपाल

लखनऊ । प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के अंतर्गत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *