नई दिल्ली । भारत का वह मोस्ट वांटेड जिसको भारत की एजेंसियॉं काफी लम्बे समय से ढूंड रही थी उसका पता अब लग गया है । चर्चित पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में अभियुक्त और हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी के बेल्जियम में रहने का पता चला है। बेल्जियम की फ़ेडरल पब्लिक सर्विस (एफ़पीएस) फ़ॉरेन अफ़ेयर्स में सोशल मीडिया और प्रेस के प्रवक्ता डेविड जॉर्डन्स ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है।
बेल्जियम में चोकसी की संभावित मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर जॉर्डन्स ने कहा, मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि एफ़पीएस फॉरेन अफ़ेयर्स को इस बारे में पता है और इसे बहुत अहमियत देता है। हालांकि हम किसी एक मामले पर टिप्पणी नहीं करते. इसके अलावा, यह मामला फ़ेडरल पब्लिक सर्विस जस्टिस के तहत आता है।
हालांकि इस बयान में इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि चोकसी कहां हैं, लेकिन बयान में पुष्टि की गई है कि बेल्जियम के अधिकारी इस मामले को देख रहे हैं और किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में सूचित किया जाएगा। इससे पहले एंटिगुआ एंड बारबुडा के विदेश मंत्री ईपी चेत ग्रीनी ने स्पष्ट किया था कि चोकसी इलाज के लिए द्वीप छोड़ चुके थे लेकिन वह देश के नागरिक बने हुए हैं।
ग्रीनी ने समाचार एजेंसी को बताया था कि मेहुल चौकसी द्वीप पर नहीं हैं। भारतीय अधिकारियों को पंजाब नेशनल बैंक से जुड़े कथित घोटाले में चोकसी और उनके भांजे नीरव मोदी की तलाश है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, मेहुल चोकसी अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ इस समय बेल्जियम के एंटवर्प में रह रहे हैं। उन्होंने देश का एफ़ रेज़िडेंसी कार्ड हासिल कर लिया है।
एसोसिएट्स टाइम्स ने दावा किया है कि मेहुल चोकसी की पत्नी बेल्जियम की नागरिक हैं और उनकी मदद से ही मेहुल ने 15 नवंबर 2023 को बेल्जियम में रहने का वीज़ा हासिल कर लिया था। वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि चोकसी ने भारत प्रत्यर्पित किए जाने से बचने की कोशिश की और गुमराह करने वाले फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के आधार पर एफ़ रेज़िडेंसी हासिल की. मेहुल ने भारत और एंटिगुआ की अपनी नागरिकता की जानकारी छिपाई।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि मेहुल चोकसी एक मशहूर कैंसर अस्पताल में इलाज कराने को आधार बनाकर स्विट्ज़रलैंड जाने की योजना बना रहे हैं और उनका यह क़दम मानवीय आधार पर प्रत्यर्पण से बचने के लिए है

मेहुल चोकसी