नई दिल्ली। जबसे ट्रंप ने भारत की चुनाव से संबधित मदद बंद करने का एलान किया है । तबसे भारत में विपक्षियो पार्टियों द्वारा इसको लेकर सरकार पर निशाना साधा जा रहा है । इसी मामले में अब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अमेरिका की ओर से दी जाने वाली कथित आर्थिक मदद रोकने के फ़ैसले पर प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा, अमेरिकी प्रशासन की ओर से भारत को कुछ गतिविधियों और फंडिंग से जुड़ी जानकारी मिली है, जो बेहद चिंताजनक है।
उन्होंने कहा, इससे भारत के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप को लेकर चिंता बढ़ी है। इस मामले को लेकर संबंधित विभाग और एजेंसियां नज़र बनाए हुए हैं। रणधीर जायसवाल ने कहा, ष्इस समय सार्वजनिक टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी, इसलिए संबंधित अधिकारी इस पर नजर रखे हुए हैं और उम्मीद है कि जल्द ही इस पर अपडेट मिलेगा।
दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए दी जाने वाले आर्थिक मदद रोकने के फ़ैसले को लेकर कहा था कि हम भारत को 21 मिलियन डॉलर क्यों दे रहे हैं। उन्होंने कहा था, उनके पास बहुत पैसा है. भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा टैक्स लगाने वाले देशों में से एक है। हम मुश्किल से वहां पहुंच सकते हैं क्योंकि उनके टैरिफ़ बहुत ऊंचे हैं।
हाल ही में अमेरिका के नए सरकारी विभाग और अरबपति एलन मस्क के नेतृत्व वाले डिपार्टमेंट गवर्नमेंट एफ़िशिएंसी यानी डीओजीई ने विभिन्न देशों को दी जाने वाले अमेरिकी मदद रोकने की घोषणा की थी। कहा जा रहा है कि इसमें भारत में मतदान को बढ़ावा देने के लिए दिए जाने वाली फ़ंडिंग भी शामिल थी।
