लखनऊ। नदवी टूर एंड ट्रैवल्स ने ज़ाईरीन ए हरम अवार्ड वितरण हेतु एक भव्य समारोह का आयोजन किया, जिसकी अध्यक्षता सहाबा एक्शन कमेटी के अध्यक्ष, महामहिम अब्दुल वहीद फारूकी ने की, जबकि देखरेख और मेज़बानी का दायित्व नदवी टूर एंड ट्रैवल्स के निदेशक, केले वाली मस्जिद के इमाम और ख़तीब, मौलाना मुहम्मद मुज़म्मिल नदवी ने निभाया। नदवी टूर एंड ट्रैवल्स के माध्यम से उमराह की पवित्र यात्रा से लौटने पर, सभी को दारुल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ के महासचिव मौलाना अम्मार हसनी नदवी द्वारा ज़ाईरीन ए हरम अवार्ड प्रदान किया गया। इस अवसर पर मौलाना ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग हरम की ज़ियारत कर चुके हैं, वे सचमुच बहुत भाग्यशाली हैं, अल्लाह उन्हें बार-बार हरम की ज़ियारत करने का सौभाग्य प्रदान करे। श्री अब्दुल वहीद फारूकी ने कहा कि जनता को चाहिए कि वह अपने वफादार नेताओं को पहचाने और उनके मार्गदर्शन पर चले इसी में हमारी मुक्ति और सफलता निहित है। उन्होंने नदवी टूर एंड ट्रैवल्स का उल्लेख किया और कहा कि मैंने भी इसी ट्रैवल के माध्यम से उमराह की पवित्र यात्रा पूरी की। मैंने और मेरे साथ उमरा यात्रा पर गए यात्रियों ने ट्रैवल की सेवाओं की सराहना की और अपनी संतुष्टि व्यक्त की। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह निदेशक मौलाना मुजम्मिल नदवी ने हमसे यहां सुविधाओं का जिक्र किया था, वहां हमें उसी तरह सभी सुविधाएं प्रदान की गई।
मौलाना सैयद अतहर कासमी साहब ने मौलाना मुजम्मिल नदवी को संबोधित करते हुए कहा कि आप हमारे बेटे की तरह हैं, शहर में सभी के साथ मिलकर काम करें, जहां भी मेरी जरूरत होगी, मैं आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहूंगा। लाइफटाइम सर्विस इन एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित हाफिज मुहम्मद अकबर साहब ने कहा कि मैं 25 साल से लखनऊ में हूं कारी ज़िया-उल-हक़ मल्लावी ने कहा, कि मैं अपने छोटे भाई मौलाना मुज़म्मिल को हार्दिक बधाई देता हूँ जिनकी लखनऊ से मक्का-मदीना तक उनकी यात्रा सेवाएँ बेहद आरामदायक हैं। उमराह यात्रा पर जाने वाले दोस्तों से अनुरोध है कि वे नदवी टूर एंड ट्रैवल्स की सेवाओं का लाभ उठाएँ। इस समारोह में सम्मानित होने वालों के नाम इस प्रकार हैं- आदरणीय श्री अब्दुल वहीद साहब फ़ारूक़ी, सलमान भाई, अब्दुल्ला भाई, सैफुल्लाह मलिक, हाजी असलम, हाजी मकसूद अहमद, हाजी साबिर, हाजी कलाम, हाजी अबू हुरैरा, अब्दुल्ला भाई गोंडा, हाजी लुत्फ़ुर्रहमान और हाजी अबू हमज़ा। इस अवसर पर मौलाना सैयद अतहर कासमी, शहाबुद्दीन कुरेशी, मुहम्मद राहिल साहब, मकसूद अहमद, इजाज अहमद, अमीर, अबू साद, हाजी कलाम, हाजी खलील, तनवीर अहमद, मुहम्मद भाई, छम्मे भाई, फरीद भाई, मौलाना शमीम नदवी, कैफी मक्की भाई, मुहम्मद आमिर, इरफान भाई आदि सहित शहर की कई प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद रहीं। कार्यक्रम का समापन हजरत मौलाना अम्मार साहब की दुआ के साथ हुआ।
