ललितपुर। सूरज सिंह । नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के उपचुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी नीलम चौबे का बुधवार का जनसंपर्क अभियान जनभावनाओं का आईना बन गया। कसाई मंडी, महावीरपुरा, चौबयाना और सरदारपुरा की गलियों में घूमते हुए जब प्रत्याशी जनता से मिलीं तो लोगों ने खुलकर नगर की बदहाली बयां की।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सड़कें टूटी पड़ी हैं, नालियां महीनों से जाम हैं और स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं जिससे अंधेरे में लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। कई वार्डों में बरसात के दिनों में पानी घरों तक घुस जाता है, लेकिन सफाईकर्मियों की कार्यप्रणाली और नगर प्रशासन की व्यवस्था सिर्फ कागज़ों में दिखती है।
जनता की बात ध्यान से सुनते हुए नीलम चौबे ने कहा कि यह स्थिति शहर की उपेक्षा का परिणाम है । “नगर की तस्वीर अब बदलेगी, विकास सिर्फ कागजों में नहीं बल्कि गलियों में दिखाई देगा,” उन्होंने विश्वास दिलाया।
इस मौके पर हरीबाबू शर्मा, आल्हा प्रसाद निरंजन, रामदास श्रोतीय, गीता मिश्रा, सपा जिलाध्यक्ष नेपाल सिंह यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. दयाराम रजक, पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी, नगराध्यक्ष अभि खजुरिया, महेंद्र सिंह यादव, रोहित कुशवाहा, आरिफ कुरैशी, सिकंदर मंसूरी, उपेन्द्र राजा, मकरंद किलेदार, भजनलाल कुशवाहा, गिरधारी यादव, रामप्रताप सिंह, शत्रुघ्न यादव, अजय तोमर, महेंद्र पनारी, बहादुर अहिरवार एडवोकेट, अभय चौबे, कुलदीप पाठक, नवनीत किलेदार, भरत यादव, राममूर्ति तिवारी, रामनरेश दुबे, ह्रदेश मुखिया, मोंटी शुक्ला, अंकित यादव, शशिकांत दीक्षित, पंकज हुडैत, विधाकांत मालवीय, रविकांत दीक्षित, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, राजेश यादव, संजय ग्वाला (पूर्व पार्षद) समेत बड़ी संख्या में समर्थक एवं आम नागरिक मौजूद रहे।
