पटना । नीतिश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली । बिहार में एनडीए की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना के गांधी मैदान पहुंचें । पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मंच पर नज़र आए।

कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए पहुचें । पटना पहुंचे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने नीतीश कुमार को बधाई दी।
समारोह में पहुंचे आंध्र प्रदेश के सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने कहा, हम बहुत खुश हैं।. एनडीए ने चुनावों में जीत हासिल की है । बिहार भी भविष्य में बहुत तरक्की करेगा।
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, मैं नीतीश कुमार और मंत्रिमंडल में सभी लोगों को बधाई देता हूं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, उत्तर प्रदेश के लोगों की तरफ़ से मैं बिहार में नई सरकार को बधाई देने आया हूं। आज हम यहां जो देख रहे हैं, वो नीतीश कुमार के अनुभव और डबल इंजन सरकार के सार्थक प्रयासों का नतीजा है।
Current Media 