कोलकता । तृणमूल कांग्रेस से निकाले गए विधायक हुमायूं कबीर ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद के नाम पर एक मस्जिद की नींव रखी । उन्होंने मुर्शिदाबाद ज़िले में बेलडांगा से सटे इलाके़ में सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रतीकात्मक तौर पर फीता काटकर मस्जिद की नींव रखी।
हुमायूं कबीर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले के भरतपुर सीट से विधायक हैं। वह पिछले कई दिनों से दावा करते रहे हैं कि 6 दिसंबर को वो भरतपुर के बेलडांगा में ‘‘बाबरी मस्जिद‘‘ बनवाने के लिए नींव रखेंगें। पार्टी से निष्कासित होने के बाद हुमायूं कबीर ने कहा था कि वह मस्जिद ज़रूर बनवाएंगे. उन्होंने 22 दिसंबर को एक नई पार्टी बनाने की घोषणा भी की है। बाबरी मस्जिद की नींव रखने के लिए बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें बहुत से लोग अपने सरों पर ईंटे रखकर व अन्य निर्माण सामग्री लेकर भी आ रहे थे ।
4 दिसंबर को तृणमूल कांग्रेस ने हुमायूं कबीर को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। पार्टी का कहना था कि वह सांप्रदायिक राजनीति कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब हुमायूं कबीर के खिलाफ़ इस तरह की कार्रवाई हुई है। वह पार्टी लाइन के खिलाफ़ पहले भी बोल चुके हैं।
Current Media