File Photo

आमने सामने बाईकों की हुई भिड़ंत में एक की मौत एक घायल

मलिहाबाद। अर्सलान ख़ान (करंट मीडिया न्यूज़ ) देर रात आमने सामने हुई बाईकों की भिड़ंत में एक(शकील) युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज चल रहा है। मृतक युवक का पोस्टमार्टम कराया गया है ।
रविवार देर रात दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के गहदो उमरावल मार्ग पर ग्राम रहटा निवासी शकील व उमरावल निवासी अनिल की बाईकों की आमने सामने भिड़ंत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी लाई । जहां दोनों की हालत नाजुक देख डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां देर रात इलाज के दौरान शकील की मौत हो गई। जबकि अन्य घायल अनिल का इलाज चल रहा है । मृतक शकील के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जाहिलियत और गुरबत, कैंसर और टीबी से बड़ी बीमारी-डा0कौसर उस्मान

लखनऊ। एसोसिएशन आफ मुस्लिम डाक्टर्स (एएमडी) की मीटिंग इस्लामिक सेंटर ऐशबाग,ईदगाह में आयोजित की गई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *