लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पटेल आज सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी नेताओं के बीच थे , पार्टी के पूर्व महानगर उपाध्यक्ष ज्ञानेश लोधी के निवास पर क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओ से मुलाक़ात करने पहुंचे शयाम लाल पाल ने वहाँ मौजूद बड़ी संख्या में पिछड़ी , दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगो का समाजवादी पार्टी के प्रति आस्था और लगाव देखकर कहा की आगामी चुनावों में इन सभी जातियों के सहयोग से अगली सरकार पीडीए की बनना तय है। और माननीय अखिलेश यादव एक बार फिर सत्ता की बागडोर संभालेंगे।
जिसके बाद सुस्त और बेपटरी हो चुकी प्रदेश के रफ़्तार की धुरी एक बार फिर रफ़्तार पकड़ेगी। उन्होंने वहाँ मौजूद जनता का धन्यवाद देते हुए कहा कि लोगो का विशवास समाजवादी पार्टी की ओर और मजबूत हुआ है। वहीं इस मौके पर भारतीय राष्ट्रीय लोधी महासभा से जुड़े हुए बड़ी संख्या में पदाधिकारी भी प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करने पहुंचे थे । और उन्होंने ने पार्टी के प्रति आस्था जताते हुए आगामी चुनावों में पीडीए का खुले दिल से सहयोग करने का भरोसा भी दिया ।
इस मौके पर कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत , महासचिव शब्बीर अहमद खान, प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री मुनीर अहमद , जिला चुनाव प्रभारी डी बी सिंह , महेश लोधी, हरिश्चंद्र लोधी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजू सोनकर, दानिश रहमान, बुद्धि लाल पाल , अमित लोधी , संजय राजपूत, अभिषेक सिंह, प्रखर सिंह सहित बड़ी संख्या में सरोजिनी नगर के निवासी मौजूद थे ।