पुलिस ने 30 लाख से अधिक के फोन मालिकों को लौटाए

लखनऊ। अतुल गुप्ता । मोबाईल के दौर में अक्सर लोग इस से बात परेशान होते हैं कि उनका मोबाईल खो गया है । इसके लिए आम लोग पंुलिस के पास दौड़ते हैं । पुलिस के पास अब यह एक अतिरिक्त काम हो गया है । जिसके लिए पुलिस को मेहनत के साथ ही टेक्नोलोजी का सहारा भी लेना पड़ता है । पुलिस की इसी मेहनत का नतीजा है कि आज तीस लाख रुपये कीमत से अधिक 200 मोबाईल फोन लखनऊ पशिचमी ज़ोन पुलिस ने बरामद कर उनके मालिकों को सुपुर्द कर दिये । डीसीपी पश्चिमी जोन विश्वजीत श्रीवास्तव ने कोतवाली चौक में प्रेसवार्ता के दौरान लोगों को मोबाईल दिये । मोबाईल पाकर लोगों के चेहरे पर काफी खुशी साफ देखी जा सकती थी । इस मौके पर एसीपी चौक राज कुमार सिंह व चौक इंस्पेक्टर नागेश उपाध्याय मौजूद रहे ।

About currentmedia09@gmail.com

Check Also

जाहिलियत और गुरबत, कैंसर और टीबी से बड़ी बीमारी-डा0कौसर उस्मान

लखनऊ। एसोसिएशन आफ मुस्लिम डाक्टर्स (एएमडी) की मीटिंग इस्लामिक सेंटर ऐशबाग,ईदगाह में आयोजित की गई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *