ललितपुर। सूरज सिंह। विश्व युवा कौशल दिवस 2025 अन्तर्गत उप्र कौशल विकास मिशन एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के उद्देश्य से मिशन मुख्यालय लखनऊ द्वारा एलईडी वैन भेजी गयी। एलईडी वैन को सीडीओ शेषनाथ चौहान ने कार्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर जनपद के विभिन्न प्रमुख स्थानों, चौराहे पर प्रचार- प्रसार हेतु रवाना किया गया। एलईडी वैन के माध्यम से जनपद एवं तहसील के विभिन्न मुख्य स्थानों/चौराहों पर भी उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनाओं का प्रचार- प्रसार किया गया। इस दौरान प्रोबेशन अधिकारी नन्दलाल सिंह, एमआईएस मैनेजर आरिफ खांन, कार्यदेशक ए.एम.अंसारी, अनुदेशक प्रमोद तिवारी, अनुदेशक चंद्रभान प्रजापति, कार्यालय सहा. प्रेमचंद्र प्रजापति, डाटा ऑपरेटर कमलेश सेन मौजूद रहे।

जागरूकता वाहन को रवाना करते सीडीओ